×

Jaunpur News: सब्जी बेचकर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली हालत गंभीर

Jaunpur News: इस घटना में शाहगंज के क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने बताया है कि घायल सचिन सभी मामले की जानकारी पुलिस ने लेनी चाहिए लेकिन अभी सचिन कुछ बता नहीं सका है।

Nilesh Singh
Published on: 11 Feb 2025 7:44 PM IST
Jaunpur News: सब्जी बेचकर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली हालत गंभीर
X

Jaunpur News: जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुटहन - पटैला मार्ग पर मंगलवार को एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है। 22 वर्षीय युवक सचिन सब्जी बेचकर साइकिल से अपने घर लौट रहा था तभी घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। मौके पर पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर निवासी सचिन मौर्य खुटहन सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गया था वह सब्जी बेचकर अपने साइकिल से घर वापस आ रहा था तभी घात लगाए दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तबेला मैदान सेवई नाले के पास उसे गोली मार दी सचिन लहूलुहान सड़क पर गिर गया , मारने के बाद बदमाश वहां से तुरंत फरार हो गए मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत सचिन को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए सचिन को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है‌ ।

इस घटना में शाहगंज के क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने बताया है कि घायल सचिन सभी मामले की जानकारी पुलिस ने लेनी चाहिए लेकिन अभी सचिन कुछ बता नहीं सका है। पुलिस हर पहलू की जांच करते हुए अपराधियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। सचिन को जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story