×

Jaunpur News: नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने चारपाई पर बैठे अधेड़ के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर, हुई मौत

Jaunpur News: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आवश्यक लिखापढ़ी के बाद शव को पीएम हेतु भेज दिया। ट्रैक्टर सहित चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चालक के भी जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं।

Nilesh Singh
Published on: 4 March 2025 4:55 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur Khutahan Thana News (Image From Social Media)

Jaunpur News: खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को इमामपुर गांव में ईंट लादकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर रिहायशी घर की तरफ घूम गया। चारपाई पर बैठे अधेड़ को रौंदते हुए आम के पेड़ से टकरा गया। अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आवश्यक लिखापढ़ी के बाद शव को पीएम हेतु भेज दिया। ट्रैक्टर सहित चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चालक के भी जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं। सीएचसी पर उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

गांव निवासी 50 वर्षीय महेंद्र विश्वकर्मा का खुटहन वाया जौनपुर मार्ग के बगल आवास है। जिसके सामने वे खाट बिछाकर बैठे हुए थे। तभी खुटहन की तरफ से ईंट लादकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनके घर की तरफ घूम गया। वे अपने बचाव को कुछ कर पाते कि ट्रैक्टर उन्हें रौंदते हुए आगे पेड़ से टकरा गया। जानकारी होते ही चिकित्सकों की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां देखते ही महेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक कबिरुद्दीनपुर गांव निवासी राम जियावन के जबड़े में गंभीर चोट आई है। लोगों के अनुसार ट्रैक्टर चालक नशें में धुत था। वहीं महेन्द्र के मौत से से परिजनों में कोहराम मचा है।

SP ने तीन CO के कार्य क्षेत्र बदले, बदलापुर की CO प्रतिमा वर्मा बनीं CO मछलीशहर

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने तीन क्षेत्राधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है । उन्होंने ने सीओ बदलापुर प्रतिमा वर्मा को मछलीशहर का सीओ, सदर देवेश कुमार सिंह को बदलापुर सीओ एवं मछलीशहर के सीओ परमानंद कुशवाहा को सीओ सदर का चार्ज दिया गया है। एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस जिले की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए रूटीन ट्रांसफर किया गया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story