TRENDING TAGS :
Jaunpur News: कोटेदार के घपलों से तंग ग्रामीणों ने की शिकायत, जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक
Jaunpur News Today: जांच के दौरान गांव के शिकायत कर्ता भी उपलब्ध रहे। पूर्व प्रधान मनोज सिंह ने बताया कि कोटेदार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता के कारण कार्डधारक हलकान हैं।
Jaunpur News in Hindi: बदलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्रेया के कोटेदार के खिलाफ वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितता की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए बदलापुर के पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्र ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बर्रेया पर पहुंच कर जांच की। जांच के दौरान कार्डधारकों ने अपनी शिकायत को पूर्ति निरीक्षक के सामने रखा।
महीने भर का राशन खुले बाजार में बेचने का आरोप
इस मौके पर गांव के प्रधान जै-जै राम की अगुआई में ओमप्रकाश मौर्य, दीपक मौर्य आदि बीस से अधिक कार्ड धारकों ने शिकायत में दर्ज कराई है। कार्ड धारकों का कहना है कि कोटेदार मिठाई लाल खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता बरत रहे हैं। घटतौली के अलावा महीने भर का खाद्यान्न वितरित न करके खुले बाजार में बेच दे रहे है। इस प्रकार कार्डधारकों को जहां खाद्यान्न नहीं मिल रहा है वहीं शासन की मंशा गरीबों में निशुल्क खाद्यान्न वितरण की फलीभूत नहीं हो पा रही है।
जांच के दौरान गांव के शिकायत कर्ता भी उपलब्ध रहे। पूर्व प्रधान मनोज सिंह ने बताया कि कोटेदार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता के कारण कार्डधारक हलकान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो हम अपनी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे । वहीं जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि जांच की गई है , कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।