×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur News: भाजपा में जौनपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नेताओ की स्थिति, जनता के बीच क्या है चर्चा?

Jaunpur News: जनपद की जौनपुर संसदीय सीट की बात करे तो यहां भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए जो चेहरे सक्रिय नजर आ रहे उसमे लगभग सभी क्षत्रिय समाज के लोग हैं।

Kapil Dev Maurya
Published on: 6 Oct 2023 6:38 PM IST
Jaunpur parliamentary constituency of BJP ticket
X

Jaunpur parliamentary constituency of BJP ticket (Photo-Social Media)

Jaunpur News: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से सांसद बनने सपना संजोने वाले नेताओ और गैर नेताओ की एक लम्बी फेहरिस्त अब धीरे धीरे दृष्टिगोचर होने लगी है। बड़ी तादाद में ऐसे नाम सड़क की पटरियों पर गड़े खम्भो और होर्डिंग आदि पर टंगे नजर आने लगे है। कुछ ऐसे भी नए-पुराने नेता है, जो प्रतिदिन संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यह संकेत भी कर रहे है कि वह टिकट के प्रबल दावेदारो में शामिल है। हलांकि टिकट किसे मिलेगा? कौन लड़ेगा? किसका भाग्य चमकेगा? यह सब तो अभी भविष्य के गर्भ में है। लेकिन हर नजरिए से भाजपा का प्रचार प्रसार अभी से सम्भावित टिकटार्थियों द्वारा शुरू कर दिया गया है। जबकि अन्य राजनैतिक दल के लोग अभी प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार कर रहे है।

जिले में भाजपा के प्रमुख चेहरे

जनपद की जौनपुर संसदीय सीट की बात करे तो यहां भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए जो चेहरे सक्रिय नजर आ रहे उसमे लगभग सभी क्षत्रिय समाज के लोग हैं। चुनाव की तैयारियों के तहत लगभग एक दर्जन से अधिक लोग तो पोस्टर बैनर के जरिए सड़क के खम्भो पर लटकते देखे जा रहे है। जिसमे पूर्व विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह, अजय सिंह, एसडी सिंह आदि का नाम शामिल है। तो दो पूर्व आईएएस अधिकारी सांसद बनने की चाहत लिए हुए आम जन के बीच किसी न किसी बहाने उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। इसमें दिनेश कुमार सिंह जो मूलरूप से प्रतापगढ़ के निवासी है और वर्तमान लखनऊ में आवास बनाए हुए है। ये जौनपुर के डीएम रह चुके है। कोरोना काल में खासा धनोपार्जन करने के लिए चर्चाओ में रहे। दूसरे अभिषेक सिंह का नाम है, जो लम्बे समय से निलंबित रहे और अभी कुछ समय पूर्व अक्टूबर, 2023 के प्रथम सप्ताह में आईएएस पद से इस्तीफा दे दिए है। इसके अलांवा मुम्बई के उद्योग पति और मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले। ज्ञान प्रकाश सिंह का नाम खूब चर्चाओ में है। जन सेवा के जरिए विगत कई वर्षो से आम जनमानस के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराए हुए है। पूर्व सांसद केपी सिंह भाजपा बड़े नेताओ में शुमार रहने वाले स्व उमानाथ सिंह के पुत्र है। एक चुनाव जीते। इसके बाद दो बार से लगातार हारते आ रहे हैं। भाजपा के पुराने नेताओ में शुमार पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भी इस बार सांसद बनने के लिए क्षेत्र का भ्रमण शुरू कर दिए है।

इन नेताओं की मजबूत दावेदारी

बता दे कि चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले इन नेताओ के आकाओ का जो नाम प्रकाश में आया है। उसके अनुसार पूर्व सांसद केपी सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह तथा अभिषेक सिंह को सबसे मजबूत माना जा रहा है। हलांकि डीके सिंह भी उपर अपनी बड़ी पकड़ होने का दावा करते फिर रहे है। यहां एक बात और साफ नजर आ रही है कि चुनाव लड़ने का सपना संजोने वाले इन नेताओ को टिकट पाने के लिए अपने आकाओ का ही भरोसा है। उनका अपना कोई वजूद नहीं है, कि नेतृत्व बुलाए और कहे कि चुनाव लड़ो।

एक खबर यह भी है कि सांसद बनने का सपना देखने वाले इन नेताओ में कोई आर एस एस (संघ) के सहारे है तो कोई देश के बड़े उद्योग पतियों के जरिए टिकट हथियाने की फिराक में। कोई प्रदेश प्रभारी का दामन पकड़े है। कोई सीधे मोदी और अमित शाह का करीब होने का दावा कर रहे हैं। हलांकि टिकट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन कितने पानी है। आम जनता के बीच चर्चा है कि प्रत्याशी ऐसा हो जिसके मन में आम जनमानस के दुख दर्द को दूर करने की चाहत हो और सभी के संकट में खड़ा रहने वाला हो। सांसद बन कर अपनी जेब भरने वाला अथवा जनमानस के बीच न रहने वाला न हो तो इसका लाभ भाजपा को मिल सकेगा।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story