TRENDING TAGS :
Jaunpur News: विवाहिता को दूसरी शादी का झांसा देकर करोड़ों की संपत्ति करा ली अपने नाम, फिर किया गैंग रेप
Jaunpur News: मामला जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां की एक पीड़िता महिला ने शाहगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि धोखा देकर आरोपी ने पीड़िता महिला से शादी की उसकी सारी जमीन अपने नाम कर ली
Jaunpur News
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिले में एक महिला के साथ जघन्य अपराध का मामला सामने आया है। अपराध इतना घिनौना है कि आपकी रूह कांप जाएगी। मामला जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां की एक पीड़िता महिला ने शाहगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि धोखा देकर आरोपी ने पीड़िता महिला से शादी की उसकी सारी जमीन अपने नाम कर ली और उसके बाद उसके साथ गैंगरेप करते हुए प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाने की भी कोशिश की मामले में एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की पीड़िता महिला ने शाहगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि महिला का पति बीमार रहता था और शराबी किस्म का आदमी था। उसके पति की दोस्ती इमामपुर, खुटहन थाना क्षेत्र निवासी आभूषण व्यवसायी प्रदीप सोनी से थी, प्रदीप सोनी की दुकान उसके मकान के सामने ही है।
प्रदीप सोनी महिला के घर आता जाता था और मुर्गा ,मीट-मटन बनता था तो वह दावत में भी वह रहता था। इस दौरान महिला धीरे-धीरे प्रदीप सोनी के संपर्क में आ गई। प्रदीप सोनी ने प्यार का झांसा देते हुए महिला से कहा कि उसका पति कुछ ही दिन का मेहमान है मरने के बाद वह महिला से शादी कर लेगा और उसके साथ पूरा जीवन गुजारेगा। महिला प्रदीप सोनी के बहकावे में आ गई । इसी दौरान 4 अक्टूबर 2024 को महिला के पहले पति की मृत्यु हो गई और प्रदीप सोनी ने दबाव बनाते हुए महिला की सास हाईवे पर करोड़ों की जमीन, पक्का मकान ,कमर्शियल प्लाट समेत सारी संपत्ति अपने भाई के नाम करा ली । महिला का आरोप है की संपत्ति अपने नाम करने के बाद प्रदीप का व्यवहार उसके प्रति बदल गया। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो सूर्य भगवान को साक्षी मानकर दो लोगों के सामने मुझसे शादी कर ली।
चार लोगों ने मिलकर किया गैंगरेप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर 2024 की रात प्रदीप अपने भाई ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप प्रमोद सोनी वह दो अन्य व्यक्तियों के साथ उसके घर के अंदर आया और दरवाजा बंद करने के लिए बगल में रखी गई धारदार कैंची को उसके पेट में सटा दिया। गाली गलौज जान से मारने की धमकी देकर नग्न अवस्था में करके उसके साथ चारों लोगों ने मिलकर बारी-बारी से बलात्कार किया बलात्कार के बाद जलती हुई सिगरेट उसके प्राइवेट पार्ट को जलाने की कोशिश भी की।
परिजनों ने कराई एफआईआर
घटना से आहत होकर पीड़िता अपने मायके चली गई और वहां अपने चाची से पूरी बात बताई जिसके बाद परिजनों ने मिलकर थाने में पीड़िता से शिकायत करवाई । शिकायत के बाद सुजीत वर्मा नामक व्यक्ति ने ₹100 के फर्जी स्टांप पर पीड़िता का फर्जी हस्ताक्षर करते हुए मामले को डेढ़ लाख रुपए में खत्म कर दिया। सुजीत वर्मा ने उसे खुद को एसपी का करीबी बताते हुए धमकी भी दी।पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी दबंग किस्म के और धन-बल से मजबूत लोग हैं जिससे उसे न्याय मिलने में देरी हो रही है।
एसपी ने मामले में लिया संज्ञान लगाई फटकार
इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़िता पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पास पहुंची प्रकरण की संगीता को देखते हुए एसपी ने फटकार लगाते हुए मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। एसपी के हस्तक्षेप के बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी आभूषण व्यवसाई प्रदीप सोनी, उसके भाई ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी, बहन लक्ष्मी और एक अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा 70(1), 333, 351(3), 318(4), 352, 305(A), 127(2) के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है।