×

Jaunpur Accident News: मेडिकल कॉलेज के छात्र की सड़क हादसे में मौत, नाराज छात्रों ने किया चक्का जाम

Jaunpur News: दुध्दी मार्ग पर शनिवार को आक्रोशित छात्रों ने लंबा जाम लगा दिया, छात्र अपने सहपाठी की मृत्यु से आहत हैं। जिसको लेकर वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

Nilesh Singh
Published on: 1 Feb 2025 12:57 PM IST
Jaunpur News Today Medical College Student Death Road Accident
X

Jaunpur News Today Medical College Student Death Road Accident ( Pic- Social- Media)

Jaunpur News: उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के सामने लुंबिनी - दुध्दी मार्ग पर शनिवार को आक्रोशित छात्रों ने लंबा जाम लगा दिया, छात्र अपने सहपाठी की मृत्यु से आहत हैं। जिसको लेकर वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, शुक्रवार को एक हादसे में मेडिकल कॉलेज का एक छात्र घायल हो गया था शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिसको लेकर छात्रों में नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने चक्का जाम कर दिया है।

बता दें कि उमानाथ सिंह राज्य स्वशासी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र दीपचंद्र यादव निवासी जफरपुर मेडिकल कॉलेज में डीएमलटी का छात्र था और शुक्रवार को वह मेडिकल कॉलेज से निकल ही रहा था कि सड़क दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया। जिसकी खबर जैसे ही छात्रों तक पहुंची तो वह आकर्षित हो उठे और छात्रों ने उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के सामने चक्का जाम कर दिया, और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे मौके पर पहुंचे सराय ख्वाजा एसएचओ विनय प्रकाश सिंह ने छात्रों को समझने की कोशिश की लेकिन वह लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि जब वह एक्सीडेंट के बाद घायल छात्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में ले गए तो मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने इलाज करने से इनकार कर दिया और जातिगत टिप्पणी का भी आरोप लगाया है, इस मामले में समाजवादी पार्टी के मजदूर सभा के नेता ने घटना की निंदा भी की है । इस बात से छात्र आक्रोशित हैं और हंगामा कर रहे हैं।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निकट भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

इसके पहले ऐसी घटनाएं पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भी सामने आई हैं, चुकी आने जाने वाले वाहनों की स्पीड तेज रहती है या तो उनकी लापरवाही से और छात्र जरा सा भी लापरवाही करते हैं तो उसकी चपेट में आने से या तो वह घायल हो जाते हैं या तो मौत हो जाती है। ऐसी घटनाएं न घट सके इसलिए प्रशासन को कोई अच्छा समाधान ढूंढना चाहिए।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story