×

Jaunpur News: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पहुंची जौनपुर, कलेक्ट्रेट सभागार में की सुनवाई।

Jaunpur News: इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने डीएम की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक कर महिला अपराध से संबंधित मामलों की जनसुनवाई भी की

Shalini Rai
Published on: 6 March 2025 9:07 PM IST
Jaunpur News
X

 Jaunpur News

Jaunpur News: जौनपुर जिले का गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर अर्चना मजूमदार ने दौरा किया । इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने डीएम की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक कर महिला अपराध से संबंधित मामलों की जनसुनवाई भी की जनसुनवाई के दौरान महिलाओं और बालिकाओं ने महिला अपराध से जुडी शिकायतों तथा अपनी समस्याओं को उनके समाचार जिस पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण और समीक्षा भी की और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मामलों का पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने में देरी का अर्थ है व्यक्ति को न्याय से वंचित रखना। इस लिए महिला अपराधों, घरेलू हिंसा आदि से सम्बन्धित ममलों में शीघ्र कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाना प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए।

उनका स्वागत करते हुए डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि उनके आगमन से महिलाओं को न्याय मिलने में गति मिलेगी इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने उनका भरोसा दिलाया महिलाओं से संबंधित अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

हालांकि अगर हम महिला संबंधित अपराधों में जौनपुर की बात करें तो जौनपुर डीएम और एसपी डॉक्टर कौस्तुभ कुमार इसको लेकर गंभीर हैं हाल में ही बीच शहर में एक महिला की हत्या कर फेंक दिया गया था 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अपराधी को जेल भेजा है। एसपी के सख्त निर्देश हैं महिला संबंधित अपराधों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story