×

Jaunpur News: जौनपुर में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का भव्य शुभारंभ, मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Jaunpur News: 'स्कूल चलो अभियान' के तहत जनपद स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया।

Nilesh Singh
Published on: 1 April 2025 6:34 PM IST
Minister Girish Chandra Yadav sees Hari Jhandi to inaugurate School Chalo Abhiyan rally in Jaunpur
X

जौनपुर में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का भव्य शुभारंभ, मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दिखाई हरी झंडी (Photo- Social Media)

Jaunpur News: शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद जौनपुर के परिसर में 'स्कूल चलो अभियान' के तहत जनपद स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती मनोरमा मौर्या, विधायक आर.के. पटेल (मड़ियाहूं), जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा उपस्थिति रहे

मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

नामांकन बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

'स्कूल चलो अभियान' दो चरणों में संचालित होगा: प्रथम चरण – 01 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक ,द्वितीय चरण – 01 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक इस अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र अपने-अपने विद्यालय के सेवित क्षेत्र, बस्तियों और ईंट-भट्ठों पर जाकर नामांकन अभियान चलाएंगे, जिससे हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके।

मुख्यमंत्री का संदेश, बच्चों को बांटी गई पुस्तकें

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 'स्कूल चलो अभियान' का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें उन्होंने विद्यालयों में नामांकन और उपस्थिति बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर 25 बच्चों को पुस्तकें वितरित की गईं।

नगर में निकली जागरूकता रैली

कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिसर से एक जनपद स्तरीय रैली निकाली गई, जो अटाला मस्जिद, शाही किला मार्ग और चहारसू चौराहा मार्ग होते हुए वापस नगर पालिका परिसर में संपन्न हुई।

जौनपुर को बनाना है नामांकन में नंबर-1

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अपील की कि कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे, जिससे जौनपुर पूरे प्रदेश में नामांकन महाभियान में पहले स्थान पर आ सके।कार्यक्रम के समापन पर डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सदस्य, डीसी, एसआरजी, एआरपी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बदलापुर में विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्णानगर, बदलापुर में "स्कूल चलो अभियान" को बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व जागरुकता रैली को रवाना किया और विद्यार्थियों को पुस्तक वितरित किया।

विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार विद्यालयों के कायाकल्प, बेसिक शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों की हर जरुरतों को पूर्ण करने हेतु कृत संकल्पित हैं।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद पांडेय, श्री गंगा प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री शनि शुक्ला, श्री विनोद शर्मा, श्री अखिलेश पांडेय, श्री बंटी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story