×

Jaunpur News: स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Jaunpur News: बदमाशों को पुलिस टीम ने देर रात थाना बक्शा स्थित सुजियामऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसमे दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए है।

Kapil Dev Maurya
Written By Kapil Dev Maurya
Published on: 27 Dec 2023 5:15 AM GMT
Jaunpur encounter
X

Jaunpur encounter   (photo: social media )

Jaunpur News: थाना बक्सा क्षेत्र स्थित फतेहगंज बाजार में 23 दिसम्बर को स्वर्ण व्यापारी पर गोलियां बरसाकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस टीम ने देर रात थाना बक्शा स्थित सुजियामऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसमे दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए है। उनके कब्जे से एक पिस्टल, खोखा व जिंदा कारतूस, एक तमंचा खोखा व जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक पल्सर बिना नम्बर, एक मोबाईल, लूट का नौ जोड़ी चांदी का पायल, आठ जोड़ी बिछिया व 31500 रूपये नगद बरामद हुआ है।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23 दिसम्बर की शाम बक्सा थाना क्षेत्र के फतेजगंज बाजार से सर्राफा की दुकान बंद कर उमेश चन्द सेठ घर जा रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट करने के दौरान उन्हे गोली मार दी गई थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सात टीमों का गठन कर निर्देशित करते हुए लगाया गया था। टीमें लगातार गिरफ्तारी के लिए काम कर रही थी। इसी क्रम में बीती रात में थानाध्यक्ष बक्शा, प्रभारी निरीक्षक जफराबाद, प्रभारी निरीक्षक केराकत, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर, प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, एसओजी प्रभारी जौनपुर की संयुक्त टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बक्शा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। सुजियामऊ के पास चुरावनपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें दो बदमाश विकास यादव उर्फ भुन्डु पुत्र सुग्रीव यादव निवासी खरौना थाना बक्सा उम्र 23 वर्ष, 2- शुभम यादव पुत्र बचोले उर्फ बच्चन यादव निवासी सरायरायचन्द थाना बक्सा उम्र 24 वर्ष गोली लगने से घायल हो गये।

बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी नौपेड़वा भेजा गया तथा बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक अन्य अभियुक्त मणि उर्फ हुबेदार यादव पुत्र पूर्ण मासी यादव निवासी किड़वारी थाना मड़ियाहूं उम्र 47 वर्ष को मौके से भागते समय गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी किया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story