×

Jaunpur News: दिल्ली की दो विस सीटों पर भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र, मिल्कीपुर में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया था प्रचार, तीनों जगह मिली जीत

Jaunpur News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने दिल्ली की दो सीट पर प्रचार किया था जिसमें से दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है

Nilesh Singh
Published on: 9 Feb 2025 4:48 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Photo Social Media)

Jaunpur News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने दिल्ली की दो सीट पर प्रचार किया था जिसमें से दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है वही जौनपुर सदर सीट से विधायक व प्रदेश में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मिल्कीपुर में प्रचार किया था जहां बड़े अंतराल से भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली।

पूर्वांचलियों को एकजुट करने की थी विधायक रमेश मिश्र की जिम्मेदारी

बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अंक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के प्रचार अभियान में जिम्मेदारी सौंपी थी। भाजपा विधायक रमेश मिश्रा की जिम्मेदारी थी कि पूर्वांचलियों को एकजुट कर भाजपा के लिए वोट कराना जिसमें रमेश चंद मिश्रा कामयाब रहे। दूसरी सीट मालवीय नगर थी जहां भाजपा से सतीश उपाध्याय प्रत्याशी थे उन्हें भी जीत मिली। इस जीत का जश्न बदलापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया ।

मिल्कीपुर में ओबीसी और यादव वोटों पर काम कर रहे थे गिरीश चंद्र यादव

गिरीश चंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी में इकलौते यादव मंत्री हैं और उनका बखूबी उपयोग भारतीय जनता पार्टी कर रही है गिरीश चंद्र यादव को जिस चुनाव में आजमगढ़ से दिनेश यादव निरहुआ को जीत मिली थी । उसमें मुख्य भूमिका में चुनाव प्रचार में गिरीश चंद्र यादव लगाए गए थे। इस बार भी मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए यादव और ओबीसी वोटो को एकजुट करने के लिए गिरीशचंद्र यादव को पार्टी ने जिम्मा दिया था जिसमें गिरीश चंद्र यादव सफल है एक बड़े अंतराल से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story