×

'कश्मीर में धारा-370 खत्म होने के बाद हर तरफ शांति, बच्चों के हाथों में किताब...पत्थर नहीं', बोले MP गुलाम अली खटाना

Jaunpur News: गुलाम अली खटाना ने कहा, 'कश्मीर से धारा- 370 समाप्त किए जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन है। आम कश्मीरी को उसका लाभ मिल रहा है। सभी को उसका हक मिल रहा है।'

Kapil Dev Maurya
Published on: 13 Jan 2024 6:36 PM IST
Jaunpur News
X

राज्य सभा सदस्य गुलाम अली खटाना (Social Media)

Jaunpur News: जम्मू-कश्मीर से राज्य सभा सदस्य गुलाम अली खटाना (MP Ghulam Ali Khatana, J&K) शनिवार (13 जनवरी) को जौनपुर पहुंचे। अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चार मठों के पीठाधीश्वर द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया। गुलाम अली खटाना ने कहा कि, 'भारत की संस्कृति बहुत गहरी है। अयोध्या एक पवित्र स्थान है। दुनिया में कोई ऐसी जगह नहीं जहां उतार-चढ़ाव नहीं है।'

राज्य सभा सदस्य गुलाम अली खटाना ने आगे कहा, 'भारत की एक पहचान है। बीजेपी सभी की सुनती है। हमारी तहजीब ही हमारी ताकत है। इसलिए हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं।'

'राम मंदिर निर्माण का स्वागत मुस्लिम भी कर रहे'

जम्मू-कश्मीर से सीधे जौनपुर पहुंचने के पश्चात मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में मीडिया से बातचीत में राज्य सभा सदस्य गुलाम अली खटाना ने कहा, 'भगवान राम मंदिर के निर्माण का स्वागत मुसलमान भी कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुस्लिम को भी आना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी सभी पंथों का आदर करती है।'

जम्मू-कश्मीर में अब बच्चे स्कूल जा रहे, पत्थरबाज नहीं...

गुलाम अली खटाना ने कहा, 'कश्मीर से धारा- 370 समाप्त किए जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन है। आम कश्मीरी को उसका लाभ मिल रहा है। सभी को उसका हक मिल रहा है। गरीब का बच्चा भी स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है। अब वह पत्थरबाज नहीं है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी का सभी के प्रति समान दृष्टिकोण है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर वालों की चिंता करते हैं।आज जम्मू-कश्मीर का हर नागरिक अमन-चैन महसूस कर रहा है।'

गुलाम अली खटाना- घाटी में सभी चुनाव कराए जायेंगे

राज्य सभा सदस्य ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के सवाल पर दो टूक कहा, 'सभी चुनाव कराए जायेंगे। जम्मू-कश्मीर सरकार पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा राशि दिया है। भाजपा सर्वे कराने के बाद आरक्षण लाई है। केंद्र की सरकार जम्मू-कश्मीर के बेहतरी के लिए लगातार चिंता कर रही है।'

पाक अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाए

पाकिस्तान की हरकतों के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा, 'पाक को आजादी मिली है। उसे ठेकेदारी छोड़कर अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना चाहिए।' इस अवसर पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान, डॉ जीवन यादव, मो अरशद, मो. अब्बास, साहिद, शाहनवाज आदि मोहम्मद हसन कॉलेज के कर्मचारी एवं शिक्षक गण मौजूद रहे। खटाना को कॉलेज परिसर में पहुंचने पर कॉलेज में एनसीसी के छात्रों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story