TRENDING TAGS :
Jaunpur News: गोमती किनारे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, 123 गांवों में क्लस्टर मॉडल पर शुरू होगी प्राकृतिक खेती
Jaunpur News: प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग ने नेशनल मिशन फार नेचुरल फार्मिंग के तहत गोमती नदी किनारे के 10 ब्लॉकों के 123 गांवों में क्लस्टर मॉडल अपनाने की योजना बनाई है।
Jaunpur News
Jaunpur News: नीलेश सिंह,जौनपुर: प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग ने नेशनल मिशन फार नेचुरल फार्मिंग के तहत गोमती नदी किनारे के 10 ब्लॉकों के 123 गांवों में क्लस्टर मॉडल अपनाने की योजना बनाई है। इसमें 15,375 किसानों को 50-50 हेक्टेयर के 123 क्लस्टर में जोड़ा गया है।
जिसके तहत इसका मुख्यउद्देश्य रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों का उपयोग खत्म करना,गो-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर पर्यावरण अनुकूल कृषि प्रणाली अपनाना,कम लागत में गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ कृषि उत्पादन सुनिश्चित करना,नदी किनारे के गांवों को जैविक खेती से जोड़कर जल प्रदूषण कम करना है।
प्रशिक्षण और संसाधन मिलेंगे
किसानों को इसके लिए प्रशिक्षण बकायदा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और संसाधन और तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। क्लस्टर मॉडल की कार्ययोजना कृषि विभाग ने राज्य कृषि निदेशालय को भेज दी है, जिसके बाद बजट स्वीकृति होगी।
किन ब्लॉकों का हुआ है चयन
बदलापुर, खुटहन, बक्सा, करंजाकला, धर्मापुर, सिरकोनी, मुफ्तीगंज, जलालपुर, केराकत और डोभी ब्लॉक के 123 गांवों में यह योजना लागू होगी।डा. रमेश चंद्र यादव, उप परियोजना निदेशक, 'आत्मा' कृषि प्रसार ने बताया कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रासायनिक उर्वरकों से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकना और किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए गोमूत्र, गोबर आदि का उपयोग बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने गंगा नदी के बाद उसके सहायक नदियों के किनारे यह प्रयोग शुरू किया है जिसमें जौनपुर जिले में बहने वाली गोमती नदी के किनारे वाले सभी गांव को चयनित किया गया है। इन सभी गांव के किसानों को प्रशिक्षण ,संसाधन देकर इसकी शुरुआत की जाएगी।