×

Jaunpur News: 'हर बच्चे को मिले बेहतर शिक्षा, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता' : बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी

Jaunpur News: नवीन नामांकित बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें शैक्षणिक सामग्री जैसे किताबें, कॉपियां और पेंसिल बॉक्स वितरित किए गए।

Nilesh Singh
Published on: 7 April 2025 8:42 PM IST
Nomination fair and award distribution ceremony held at Composite Vidyalaya Tara Umri
X

कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी में नामांकन मेला व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न (Photo- Social Media)

Jaunpur News: परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी, मुफ्तीगंज में सोमवार को भव्य नामांकन मेला एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।

नवागत बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया गया

कार्यक्रम के दौरान नवीन नामांकित बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें शैक्षणिक सामग्री जैसे किताबें, कॉपियां और पेंसिल बॉक्स वितरित किए गए। विद्यालय के मेधावी छात्रों को कक्षावार पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कक्षा आठ की छात्रा अंशिका यादव को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एक नई साइकिल भेंट की गई।

मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष रुचि रही है। सरकार की प्राथमिकता में शामिल इन विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत उन्नीस बिंदुओं पर विकसित किया गया है। आज सरकारी विद्यालय न केवल भौतिक रूप से बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता में भी निजी कॉन्वेंट स्कूलों से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा का विशेष रूप से उल्लेख किया, जिन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रश्मिरथी के तृतीय सर्ग का प्रभावशाली पाठ कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

विशिष्ट अतिथि विनय सिंह ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं व नियमित रूप से विद्यालय भेजें। उन्होंने विद्यालय में शुद्ध पेयजल हेतु शीघ्र वॉटर कूलर लगवाने की भी घोषणा की। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के समय में परिवर्तन की मांग शासन से की, साथ ही कोविड काल से पूर्व की समय-सारणी को पुनः लागू करने की भी अपील की।

छात्रों को निःशुल्क किताबें, बैग, ड्रेस, जूते-मोजे वितरित किए गए

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि सरकार द्वारा छात्रों को निःशुल्क किताबें, बैग, ड्रेस, जूते-मोजे, स्वेटर तथा मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य जन, शिक्षकों एवं ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story