TRENDING TAGS :
Jaunpur News: फर्जी महिला दारोगा बन लोगों पर जमाती थी धौंस, पुलिस ने भेज दिया जेल
Jaunpur News: पुलिस ने गिरफ्तार महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 205 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस ने एक फर्जी महिला उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। महिला फर्जी उप निरीक्षक बन लोगों को धमकी देती थी और पैसा ऐंठती थी। इसका खुलासा मुंगरा बादशाह पुर पुलिस टीम और थाना अध्यक्ष द्वारा करते हुए महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहने वाली नूरजहां पुलिस की वर्दी पहन और पूरा भौकाल के साथ लोगों पर पुलिस धौंस जमाकर पैसा भी ऐंठने का काम करती थी। कुछ लोगों द्वारा जब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत महिला को गिरफ्तार कर दिया। गिरफ्तारी के बाद महिला के पास से फर्जी वर्दी सिटी और अन्य उपकरण 550 रुपए भी बरामद किए ।
मुकदमा पंजीकृत करते हुए भेजा जेल
पुलिस ने गिरफ्तार महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 205 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव समेत उनकी पुलिस टीम मौजूद रही। नए पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान छेड़ रखा है। पुलिस लगातार फर्जी वाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ न ही सिर्फ शिकंजा कस रहे बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजने का काम कर रही है।