Jaunpur News: अनुराग शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दबोचे गये तीन हत्यारोपी

Jaunpur News: घटना 10 अप्रैल की सुबह सामने आई जब उपाध्यायपुर गांव में एक आम के बाग में अनुराग पंडित (उम्र 34 वर्ष) पुत्र शिवबचन पंडित का शव नग्न अवस्था में पाया गया।

Nilesh Singh
Published on: 13 April 2025 5:19 PM IST
jaunpur news
X

jaunpur news

Jaunpur News: सरपतहां थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझा लिया है। जहां एक ओर अनुराग पंडित नामक युवक की नग्न अवस्था में आम के बाग में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, वहीं दूसरी ओर सरपतहां पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

हत्या से दहशत, सुबह मिला था नग्न शव

घटना 10 अप्रैल की सुबह सामने आई जब उपाध्यायपुर गांव में एक आम के बाग में अनुराग पंडित (उम्र 34 वर्ष) पुत्र शिवबचन पंडित का शव नग्न अवस्था में पाया गया। वह बीती शाम एक मित्र के साथ घर से निकला था और रात आठ बजे आखिरी बार उसने अपने बड़े भाई अनुपम पंडित से बात की थी। जब वह रात भर घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सुबह उसकी लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्या की पुष्टि, दर्ज हुआ मुकदमा

हत्या की आशंका को देखते हुए मृतक के भाई अनुपम शर्मा की तहरीर पर थाना सरपतहां में मु0अ0सं0-76/25 धारा 191(2), 103(1), 238, 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान मोबाइल सीडीआर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान की।

13 अप्रैल को गिरफ्तार हुए तीन आरोपी

आज रविवार सुबह 09ः05 बजे, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी पट्टीनरेन्द्रपुर क्षेत्र में मौजूद हैं। तत्पश्चात सरपतहां पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपीयों में मनोज बिन्द (20 वर्ष), निवासी भिवरहा खुर्द, थाना खुटहन शिवम यादव (20 वर्ष), निवासी भिवरहा कला, थाना सरपतहां।परमेश यादव (40 वर्ष), निवासी धिरौली नानकार, थाना खुटहन।

पुराना आपराधिक इतिहास भी आया सामने

तीनों आरोपियों पर पहले से ही हत्या के मुकदमे में केस दर्ज है। वहीं परमेश यादव पर वर्ष 2020 में भी हत्या का एक मामला (मु0अ0सं0-10/2020, धारा 201, 302, 34 भादवि) थाना खुटहन में पंजीकृत है।

अपराध में प्रयुक्त सामान बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक लकड़ी का डंडा, दो शराब की खाली बोतलें और एक दवाई का कटा हुआ पत्ता बरामद किया है, जिनका संबंध घटना से जोड़ा जा रहा है।

जांच में लगे ये अधिकारी और टीमें

इस पूरे खुलासे में सरपतहां थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी मनोज ठाकुर समेत उनकी टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story