×

Jaunpur News: जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में तड़की गोली, युवक का अपहरण कर हत्या, मचा कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

Jaunpur News: अपहरण कर बदमाशो लाठी डन्डा से पिटाई करने के बाद गोली मारकर हत्या कर लाश को भलुवाही मोढ़ के पास स्थित सराय त्रिलोकी गांव के पास सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 14 Nov 2024 8:50 PM IST
Badalpur police station area of ​​Jaunpur Shot, youth kidnapped and murdered, chaos ensued, police engaged in investigation
X

 जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में तड़की गोली, युवक का अपहरण कर हत्या, मचा कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी: Photo- Newstrack

Jaunpur News: जौनपुर जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम उदपुर घाटमपुर निवासी 27 वर्षीय युवक साहिल सिंह का जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर अपहरण कर बदमाशो लाठी डन्डा से पिटाई करने के बाद गोली मारकर हत्या कर लाश को भलुवाही मोढ़ के पास स्थित सराय त्रिलोकी गांव के पास सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए है। घटना की खबर वायरल होते ही मौके पर पहुंची पुलिस साहिल को लेकर सीएचसी बदलापुर गयी जहा पर चिकित्सक ने गोली से घायल साहिल को मृत घोषित कर दिया है। घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

गोलीकांड में हुई युवक के मौत की खबर पर थाने की पुलिस सहित सीओ बदलापुर और अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए है। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस हत्यारो की तलाश में जुट गई है।

मिली खबर के अनुसार ग्राम उदपुर घाटमपुर के दो क्षत्रिय परिवारो में जमीन विवाद काफी लम्बे समय से चल रहा है। बीते एक सप्ताह पूर्व दोनो पक्षो के बीच विवाद होने पर मामला थानाध्यक्ष बदलापुर के समक्ष गया था। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय दोनो पक्षो को थाने से वापस लौटा दिया जिसका परिणाम रहा कि एक सप्ताह बाद आज 14 नवंबर की दोपहर बाद लगभग चार बजे के आसपास बदमाशो ने गांव से साहिल का अपहरण किया और कुछ दूर पर पहुंच कर साहिल सिंह पर लाठी डन्डे से हमला कर दिया इसके बाद अवैध असलहा का प्रयोग करते साहिल के सीने में गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बदमाश साहिल के शव को भलुवाही स्थित सराय त्रिलोकी मोढ़ पर सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए।

हमलावर हैं फरार

साहिल के मौत की खबर मिलते ही परिवार मे मातमी सन्नाटा पसर गया। दूसरी ओर हत्या की घटना को अंजाम देने के पश्चात हत्यारे हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाने की पुलिस सहित सीओ बदलापुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किए। गोलीकांड से नाराज ग्रामीण जनो के गुस्से को देखकर पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीण जनो का आरोप है कि थानाध्यक्ष की लापरवाही पूर्ण कार्यशैली के कारण अपहरण और हत्याकांड की घटना हुई है। पुलिस अधीक्षक का बयान आया है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जल्दी ही हत्यारो को सलाखों के पीछे जेल भेज दिया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story