×

Jaunpur News: प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर पर दूसरे दिन के कार्यक्रम में पहुंचे कारागार मंत्री, का 2026 तक जौनपुर को मिल जाएगी नई जेल

Jaunpur News: इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए जिनका निरीक्षण मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया। ‌

Nilesh Singh
Published on: 26 March 2025 10:48 PM IST
Jaunpur News: प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर पर दूसरे दिन के कार्यक्रम में पहुंचे कारागार मंत्री, का 2026 तक जौनपुर को मिल जाएगी नई जेल
X

Jaunpur News

Jaunpur News: देश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्सव/मेले के दूसरे दिन प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर उद्घाटन किया इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए जिनका निरीक्षण मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया। ‌ लोगों को संबोधित करते हुए कारागार मंत्री ने कहा जल्द ही जौनपुर में 100 एकड़ में बन रही नई जेल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी। मंत्री द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई।

विभिन्न विभागों के स्टॉल पर मिली योजनाओं की जानकारी

इस अवसर पर सूचना, कृषि, उद्योग, जल जीवन मिशन, महिला कल्याण, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग, मिशन शक्ति (पुलिस), एनआरएलएम, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, बेसिक शिक्षा, बैंक और विद्युत सहित अन्य विभागों ने अपने स्टॉल लगाए। सूचना विभाग के स्टॉल पर मंत्री ने शासन की आठ वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का अवलोकन किया।

जनसहभागिता से बढ़ी मेले की भव्यता

इस विकास उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को योजनाओं का लाभ उठाने और उनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story