×

Jaunpur News: सांसद सुमन के बयान पर आक्रोश, हजारों की संख्या में युवाओं ने किया प्रदर्शन, बुलडोजर पर चढ़कर जताई नाराजगी

Jaunpur News: प्रदर्शनकारियों ने सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को देश के गौरवशाली इतिहास और वीर योद्धाओं के अपमान से जोड़ते हुए कड़े शब्दों में निंदा की।

Nilesh Singh
Published on: 1 April 2025 9:31 PM IST (Updated on: 1 April 2025 9:32 PM IST)
MP Sumans statement Anger in Jaunpur, thousands of youths demonstrated
X

सांसद सुमन के बयान जौनपुर में आक्रोश, हजारों की संख्या में युवाओं ने किया प्रदर्शन (Photo- Social Media)

Jaunpur News: जौनपुर में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में सोमवार को सर्व समाज के युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्व प्रदेश महामंत्री विराज ठाकुर, जिलाध्यक्ष रत्नेश सिंह एवं विशाल सिंह विकास ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में युवाओं ने पीडब्ल्यूडी गांधी चौराहे पर पहुंचकर सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को देश के गौरवशाली इतिहास और वीर योद्धाओं के अपमान से जोड़ते हुए कड़े शब्दों में निंदा की। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि रामजी लाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। इसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।

बुलडोजर पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों ने जताया आक्रोश

गांधी चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों का आक्रोश उस समय और बढ़ गया जब पुलिस प्रशासन ने अंबेडकर तिराहे पर बुलडोजर को रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा,

"राणा के सम्मान में, हम सब हैं मैदान में!"

हालांकि, लाइनबाजार थानाध्यक्ष सतीश सिंह के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और आगे बढ़े। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर युवाओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

विराज ठाकुर बोले – "राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं!"

मीडिया से बात करते हुए विराज ठाकुर ने कहा, "राणा सांगा एक राष्ट्रभक्त और वीर योद्धा थे, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। रामजी लाल सुमन का बयान पूरे देश के लिए अपमानजनक है। हम इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि उनकी सदस्यता रद्द नहीं की गई, तो हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे।"

हजारों लोगों ने दिया समर्थन

इस प्रदर्शन में विशाल सिंह, गोपाल सिंह, प्रवीण तिवारी, आलोक राय, रामभक्त शिवम शर्मा, अनिल दुबे, अभिषेक सिंह, नितिन, धीरज सिंह धीरू, सौरभ, सुनील राय, सत्यम प्रजापति, संदीप दुबे, अनुज, अभिषेक, कृष्ण कुमार, उपेंद्र रघुवंशी सहित हजारों लोग शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story