×

Jaunpur News: पीयू को एआईसीटीई से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता मिली है।

Nilesh Singh
Published on: 1 April 2025 4:28 PM IST
PU recognizes four new engineering programs from AICTE
X

पीयू को एआईसीटीई से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता (Photo- Social Media)

Jaunpur News: जौनपुर, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता मिली है। ये प्रोग्राम इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) हैं। इसके अलावा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोग्राम में सीटें 60 से बढ़ाकर 120 कर दी गई हैं।

विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा बढ़ी

इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में हासिल किया गया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर और इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. सौरभ पाल की देखरेख में विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों इंजी. सत्यम उपाध्याय, इंजी. सौरभ वी. कुमार और इंजी. अशोक यादव ने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस मंजूरी से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई मिली है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए इंजीनियरिंग के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।


Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story