×

Jaunpur News: पीयू की महिला खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन, किक बॉक्सिंग और क्रिकेट में बनीं विजेता

Jaunpur News: किस विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

Nilesh Singh
Published on: 29 March 2025 5:58 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय किक बॉक्सिंग महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की तनीषा कव्यान ने स्वर्ण पदक (70 Kg L.K.), शशिकला मौर्य ने रजत पदक (-50 Kg PF) और प्रियंका चौहान ने कांस्य पदक (-70 Kg P.F.) जीता। इसके अतिरिक्त, दिलशाद राइन ने कांस्य पदक (-57 Kg L.K.) जीतकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। विश्वविद्यालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्राओं का यह प्रदर्शन आने वाले समय में और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इसके अलावा, किस विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में टीम ने हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग (छत्तीसगढ़), कोलकाता विश्वविद्यालय, किट विश्वविद्यालय (भुवनेश्वर) और ललित नारायण विश्वविद्यालय (दरभंगा) को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। शशि बालन ने इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक के सम्मान में विदाई समारोह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक के अवकाश ग्रहण सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके उत्कृष्ट योगदान को सराहा और भावभीनी विदाई दी। कर्मचारियों और शिक्षकों और प्रबंधकों ने अपने अपने ढंग से भेंट देकर उन्हें शुभकामनाएं दिए।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा, "डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक ने अपनी कार्यशैली और निष्ठा से विश्वविद्यालय स्टोर के प्रशासन को सुचारु रूप से संचालित किया। उनकी कार्यकुशलता और समर्पण की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।"

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा, "डॉ. कौशिक न केवल एक योग्य प्रशासनिक अधिकारी थे बल्कि उनके व्यवहार में भी विनम्रता और सहयोग की भावना थी। हम उनकी कमी महसूस करेंगे।"


समारोह में प्रो. मानस पांडेय ने उनके कार्यशैली की प्रशंसा की। कहा कि कौशिक ने हमेशा लोगों का सम्मान के साथ काम किया है। प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि हमने भी उनसे ड्रेस सेंस के बारे में सीखा है। संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया।

समारोह में डॉ. विजय सिंह, डॉ. राहुल सिंह, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. राकेश यादव, डॉ. राजबहादुर यादव, उप कुलसचिव अमृतलाल, अजीत सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, स्वतंत्र कुमार, श्यामजी त्रिपाठी, राजनारायण सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, राधेश्याम सिंह मुन्ना, आनंद सिंह, रजनीश सिंह, सुशील प्रजापति, दिग्विजय सिंह, नीना गुप्ता, श्याम श्रीवास्तव, अरूण सिंह, ऋषि सिंह, सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. कौशिक के कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story