×

Jaunpur News: महाकुंभ को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, चलाया चेकिंग अभियान

Jaunpur News: 13 जनवरी से शुरू हो रहे हैं महाकुंभ की तैयारी को लेकर रेलवे प्रशासन भी अब अलर्ट हैं। प्रयागराज जाने वाली सभी स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Ramkrishna Vajpei
Published on: 10 Jan 2025 10:12 PM IST
Jaunpur Railway news (social media)
X

Jaunpur Railway news (social media)

Jaunpur News: 13 जनवरी से शुरू हो रहे हैं महाकुंभ की तैयारी को लेकर रेलवे प्रशासन भी अब अलर्ट हैं। प्रयागराज जाने वाली सभी स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही जफराबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी पुलिस व आरपीएफ पुलिस की रहेगी। रेलवे स्टेशन पर पुलिस के द्वारा प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। एसपी जीआरपी के निर्देश पर जाफराबाद जीआरपी के एसओ अपने पुलिस टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने दोनों से पूछताछ भी की। पुलिस के जवानों के द्वारा स्थानीय लोगों को बताया गया कि रेल लाइन सुरक्षा व्यवस्था को भंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जफराबाद जीआरपी प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हें पकड़ कर पूछताछ की गई। वही रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को भी कहा गया कि अगर रेल लाइन के सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बदलापुर नगर पंचायत को मिली बड़ी सौगात

बदलापुर,जौनपुर। नगर पंचायत बदलापुर के चहुंमुखी विकास के लिए वार्ड नम्बर 8 भलुआही में वार्ड नं 15 सरोखनपुर में सरकारी हास्पिटल के सामने ओपन जिम वार्ड नं 15 सरोखनपुर में तालाब के बगल पार्क निर्माण वार्ड नं 8 भलुआही में पुस्तकालय भवन निर्माण, बदलापुर महराजगंज रोड भलुआही वार्ड नं 8 में दुकान व बाउंड्री निर्माण कार्य हेतु धन स्वीकृति प्रदान करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा एवं विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र का आभार व्यक्त किया। वही प्रतिनिधि वैभव सिंह ने कहा कि भाजपा शासन द्वारा लगातार विकास का कार्य हो रहा है, जहां इस धन के मिलने से हमारी नगर पंचायत का विकास होगा तथा इस सौगात से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story