×

Jaunpur News: यूजीसी नेट की परीक्षा में महाविद्यालय के कुल 13 विद्यार्थी हुए सफल

Jaunpur News: परीक्षा यूजीसी- नेट/जेआरएफ 2024 में स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ के कुल 13 छात्रों ने सफलता अर्जित किया है।

Nilesh Singh
Published on: 24 Feb 2025 2:57 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी- नेट/जेआरएफ 2024 में स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ के कुल 13 छात्रों ने सफलता अर्जित किया है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ० सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार 22 फरवरी को यूजीसी द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें महाविद्यालय के एम०एड० से रोहित कुमार, अमृतानन्द, आकाश मौर्य, पल्लवी श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा, शिप्रा सिंह, हर्ष कुमार गौतम, नवनीत मिश्रा, शिवानी कमलेश सिंह, काजल सिंह, नंदिनी मिश्रा तथा राजनीति विज्ञान के छात्र अग्निराज गुप्ता एवं मोहित कुमार ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित किया है।

आपको बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से जेआरएफ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भारत सरकार की तरफ से सहायक प्रवक्ता की अर्हता समेत शोध कार्य के लिए फेलोशिप प्रदान की जाती है तथा नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं।महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह और प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिये सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इतनी अधिक संख्या में सफल होना किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए एक गर्व का विषय है। उक्त अवसर पर प्रोफेसर जय कुमार मिश्र, डॉ० अनुभा शुक्ला, डॉ० योगेश शर्मा, डॉ० अंजनी कुमार मिश्र, डॉ० राजेश सिंह, डॉ० कलीम अंसारी, डॉ० राजेश सिंह द्वितीय सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा खुशी का इजहार किया गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story