×

Jaunpur News: सदन में गरजे रमेश मिश्रा, बदलापुर को जिला बनाने की मांग की

Jaunpur News: सरकार महिलाओं के प्रति गंभीर है। किसान सम्मान निधि में नंबर वन और प्रधानमंत्री आवास , उज्ज्वला योजना सहित तमाम योजनाओं में प्रथम स्थान की उपलब्धि हासिल की है।

Nilesh Singh
Published on: 19 Feb 2025 8:00 PM IST
Jaunpur News: सदन में गरजे रमेश मिश्रा, बदलापुर को जिला बनाने की मांग की
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बदलापुर की तेज तर्रार विधायक रमेश चंद्र मिश्रा सदन में बुधवार को राज्यपाल की अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा महाकुंभ पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने हमला बोला, महाकुंभ को उन्होंने सफल आयोजन बताते हुए कहा कि इससे बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोगों को छोटे रोजगार से भी फायदा हुआ है। विधायक ने बदलापुर को जिला बनाने की मांग भी की है। धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए रमेश मिश्रा ने अवधि में अपना भाषण शुरू किया और विधानसभा अध्यक्ष को अवधि में बोलने के लिए अनुमति देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

विधायक ने ताकि हमारी सरकार महिलाओं के प्रति गंभीर, किसान सम्मन निधि में नंबर वन और प्रधानमंत्री आवास , उज्ज्वला योजना समिति तमाम योजनाओं में सरकार ने प्रथम स्थान का उपलब्धि हासिल की है। समाजवादी पार्टी महिलाओं के अपराधों के प्रति गंभीर नहीं थी लेकिन हमारी सरकार में महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आई है और तुरंत कार्रवाई भी हो रही है। उन्होंने कहा कि बदलापुर काशी, प्रयागराज अयोध्या के बीच में है यहां रोजगार की तमाम संभावनाएं हैं। दो पंचवर्षीय में उन्होंने बदलापुर का समुचित विकास कर दिया है।

बिजली पानी सड़क नाली से बदलापुर परिपूर्ण है बस बदलापुर को जिला बना दिया जाए। बता दें 2022 के चुनाव में विधायक ने जनता से बदलापुर को जिला बनाने का वादा करके चुनाव लड़ा था। जिसके प्रति वह गंभीर भी है और सदन में भी बदलापुर को जिला बनाने की मांग रखी है ‌। जिले की मांग को लेकर बदलापुर के लोगों की राय है कि क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से जौनपुर एक बड़ा जिला है , यहां की कुल जनसंख्या 44,94,204 है। सरपतहां थाना क्षेत्र से लेकर अरगूपुर , गजेन्द्रपुर जिले की अंतिम सीमा पर लगने वाले कुछ गांव ऐसे हैं जहां से जिला कार्यायलयों की दूरी 70 से 80 किलोमीटर तक पड़ जाती है ऐसे में अगर बदलापुर को जिला बनाया जाता है तो जनता को सुविधा भी मिलेगी और विकास भी होगा।

बता दे की रमेश चंद्र मिश्रा बदलापुर से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक ओमप्रकाश दुबे बाबा दुबे को हराकर पहली बार 2017 में विधायक चुने गए थे दूसरी बार उन्होंने फिर उन्हीं को पटखनी दी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story