×

Jaunpur News: विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर जिम्मेदारों को लगी फटकार

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने सांसद और विधायक निधि से कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सांसद और विधायक निधि के कार्य तभी पूर्ण माने जाएंगे जब विभाग उपयोगिता प्रमाण-पत्र दे।

Kapil Dev Maurya
Published on: 11 Nov 2024 8:13 PM IST
Jaunpur News ( Pic- News Track)
X

Jaunpur News ( Pic- News Track)

Jaunpur News: जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में 143 परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए लापरवाही पूर्ण कार्यशैली के लिए विद्युत विभाग के एक्सईएन सहित जिम्मेदार अधिकारियों की जम कर क्लास ली और फटकार लगाई है।

बैठक में एक्सइएन ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन कार्य पूर्ण होने का कोई प्रामाणिक दस्तावेज नही दिखा सके। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सांसद और विधायक निधि से कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सांसद और विधायक निधि के कार्य तभी पूर्ण माने जाएंगे जब विभाग उपयोगिता प्रमाण-पत्र दे। द्वितीय किस्त की मांग करें या लिख कर दें कि उन्हें अब और बजट की आवश्यकता नहीं है।

आरडीएसएस योजना के तहत कराये गये कार्यों की समीक्षा के दौरान योजना के तहत किए गए कार्यो की कार्यवार रिपोर्ट न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कि कहा कि अगले 15 दिन के भीतर परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराये, जिससे सभी कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने बिलिंग एजेन्सी को भी अगली बैठक में बुलाए जाने के निर्देश दिए गये। उन्होने निर्देश दिया कि त्रुटि वाले सभी बिलों के प्रकरण में बिल निकलने से पहले और बाद की स्थिति का मुल्यांकन किया जाए।

जिलाधिकारी के द्वारा विस्तार से लाइन लास, विद्युत आपूर्ति, क्षमतावृद्वि आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाते हुए समयबद्ध और नियमानुसार कार्य करें, लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्युत अधिकारी अपने मोबाईल में जनप्रतिनिधियों का मोबाईल नम्बर अवश्य फीड करें और विद्युत से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण करने की कार्यवाही की जाए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम,परियोजना निदेशक के के पाण्डेय सहित विद्युत विभाग के एक्सईएन एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story