×

Jaunpur News: जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले की जांच की जद में तत्कालीन सीएमओ, वेतन वृद्धि रोकी गई

Jaunpur News: स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मामला जननी सुरक्षा योजना (वित्तीय वर्ष 2017–18 से 2020–21) में भदोही जिले में लाभार्थियों को दोहराए गए भुगतान और चिकित्सकीय सामग्री खरीद में नियमों के उल्लंघन का है

Nilesh Singh
Published on: 5 April 2025 6:04 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News 

Jaunpur News: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मामला जननी सुरक्षा योजना (वित्तीय वर्ष 2017–18 से 2020–21) में भदोही जिले में लाभार्थियों को दोहराए गए भुगतान और चिकित्सकीय सामग्री खरीद में नियमों के उल्लंघन का है जिसका ऑडिट के बाद खुलासा हुआ है। जनवरी 2022 में गठित त्रिस्तरीय जाँच में तत्कालीन CMO ने अभिलेख पेश नहीं किए और निर्देशों की अवहेलना की।

जांच रिपोर्ट में उनके खिलाफ सभी आरोप प्रमाणित पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी की तीन वेतनवृद्धियाँ स्थायी रूप से रोकते हुए “परिनिन्दा” दंड दिया गया है।केंद्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना के तहत हुए फर्जी भुगतानों और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई चिकित्साधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की जद में जौनपुर की वर्तमान मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी भी आ गई हैं, जिनकी तीन वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोक दी गई है।

डॉ. लक्ष्मी पर भदोही में सीएमओ रहते हुए वर्ष 2017 से 2021 के बीच जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अनियमित रूप से भुगतान कराने और चिकित्सकीय सामग्री की खरीद में घपले का आरोप है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कराए गए ऑडिट में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद मामले की जांच कराई गई। जांच में यह पाया गया कि डॉ. लक्ष्मी ने जांच के दौरान आवश्यक अभिलेख तक मुहैया नहीं कराए और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर शासन ने यह कार्रवाई की हैउप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “मनमानी करने वाले किसी भी चिकित्साधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे तबादले पर हों या रिटायर हो चुके हों, अनियमितता और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।”

Shalini singh

Shalini singh

Next Story