Jaunpur News: डेढ़ करोड़ से अधिक के विकास घोटाले में BDO, JE, ग्राम प्रधान समेत 18 पर FIR का आदेश, जिम्मेदारों में मचा हड़कंप

Jaunpur News: आरोप है कि कूट रचित बिल-वाउचर तैयार कर, फर्जी सत्यापन के जरिये जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन की भारी बंदरबांट की गई।

Nilesh Singh
Published on: 12 April 2025 4:41 PM IST
Jaunpur News: डेढ़ करोड़ से अधिक के विकास घोटाले में BDO, JE, ग्राम प्रधान समेत 18 पर FIR का आदेश, जिम्मेदारों में मचा हड़कंप
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पी चतुर्वेदी ने महराजगंज ब्लॉक के तत्कालीन खंड विकास अधिकारी, जूनियर इंजीनियर, सचिव, ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश थाना प्रभारी निरीक्षक महराजगंज को दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, ग्राम सैनपुर कला (चारों), थाना महाराजगंज निवासी रामाशंकर यादव ने सिविल कोर्ट में वाद दाखिल कर आरोप लगाया कि विकास कार्यों के नाम पर करीब 1.58 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2015 में निर्वाचित ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव के कार्यकाल में उनके पुत्र बृजेश यादव द्वारा ग्राम सभा के विकास कार्यों का संचालन किया गया। इस दौरान नाली निर्माण, खड़ंजा, सड़क, शौचालय निर्माण, हैंडपंप मरम्मत आदि कार्यों के लिए आए सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।आरोप है कि कूट रचित बिल-वाउचर तैयार कर, फर्जी सत्यापन के जरिये जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन की भारी बंदरबांट की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी जौनपुर ने जिला गन्ना अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया। 36 बिंदुओं पर की गई जांच में वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं। इसके आधार पर कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू करने का आदेश दिया।जब थाना अध्यक्ष महराजगंज से उनके सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोर्ट आदेश की प्रति उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।फिलहाल इस बड़े सरकारी धन के गबन के सामने आने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story