TRENDING TAGS :
Jaunpur News: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर मोटी रकम व इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
Jaunpur News: बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के लच्छीपट्टी गांव निवासी एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ सिंगरामऊ थाने में तहरीर दी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
jaunpur Singramau police station (Photo Social Media)
Jaunpur News: बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के लच्छीपट्टी गांव निवासी एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ सिंगरामऊ थाने में तहरीर दी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। उक्त गांव निवासी सभापति निषाद की पुत्र बधू ज्योति निषाद को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा के दौरान परिजन रतासी बाजार स्थित अजय पॉली क्लीनिक ले गए जहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा तो परिजनों ने कहा कि कर दीजिए,शुक्रवार की रात ऑपरेशन किया गया, अधिक रक्तस्राव होने के कारण डॉक्टर ने जौनपुर रेफर कर दिया।जौनपुर ले जाते समय रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई,परिजन मौत की पूरी जिम्मेदारी अजय पॉली क्लीनिक के डॉक्टर अजय विश्वकर्मा को देते हुए बताया कि समय रहते अगर डॉक्टर रेफर कर दिए होते तो ऐसी घटना न होती लेकिन मोटी रकम के चक्कर में प्रसूता को रोके रखा।थाना इंचार्ज उप निरीक्षक धुरंधर प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर भाग गया है।
आए दिन होती है ऐसी घटनाएं स्वास्थ्य विभाग नहीं ले रहा संज्ञान
पूरे जिले भर में ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिलती रहती है और इससे तमाम गरीब जनमानस अपने परिजनों को खो देते हैं लेकिन ना उन्हें ही कोई मुआवजा मिलता है और नाहीं उन्हें कोई न्याय गरीब इंसान जाए तो जाए कहां बड़ा सवाल यह है कि तमाम घटनाओं के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग से धड़ल्ले से चल रहे इन अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है और मुक दर्शक बना रहता है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। देखना यह है कि क्या इस मामले में जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या नहीं..?
गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव : सीमा द्विवेदी, सुजानगंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न
जौनपुर सुजानगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक शनिवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख उषा श्रीप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कई नई महत्वपूर्ण बातों पर हुई चर्चा.जिसमें पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई एवं सदस्यों से कार्य योजना का प्रस्ताव लिए गए। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि सरकार की हर योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। जब गांव का विकास होता है तब देश का विकास होता है, विकास की आत्मा गांव में बसती है।
सांसद द्वारा 65 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित किया गया। वितरण के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों की सुलभता को देखते हुए उन्हें दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण किया जा रहा है जिससे न ही वह अपने कठिन जीवन को सरल बनाने का काम कर रहे हैं बल्कि उपकरणों के माध्यम से अपनी रोजी-रोटी को भी चल रहे हैं ट्राई साइकिल के माध्यम से न जाने कितने दिव्यांगों ने अपना रोजगार खोल रखा है गांव में ही दुकान खोल कर इसके माध्यम से अपनी आजीविका का साधन बना लिया है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उषा श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी गांवों को मुख्य विकास धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, खंड विकास अधिकारी एस० एन० चतुर्वेदी, सुधीर तिवारी,चन्दन तिवारी,मुन्ना मिश्र सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम के पूर्व खंड विकास अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करम चन्द मौर्य सहायक विकास अधिकारी कृषि ने किया।
केराकत में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियाद, 16 मामलों का मौके पर निस्तारण
केराकत में शनिवार को खण्ड विकास कार्यालय के नव निर्मित सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने की। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे और अपनी गुहार उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से लगाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 16 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। राजस्व और अपराध संबंधित मामलों के अलावा विभिन्न प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए फरियादी अधिकारियों के पास पहुंचे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती के अलावा क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार, तहसीलदार महेन्द्र बहादुर और खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। फरियादियों ने अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की, जिसे संबंधित अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और आवश्यक कदम उठाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, शाहगंज में 83 प्रार्थना पत्रों में 12 निस्तारित
शाहगंज तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों ने 83 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें मौके पर 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग को सौंप जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर मामले का निस्तारण करें।इस दौरान तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, सीओ अजीत सिंह चौहान,नपा अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि, मंडी सचिव गुलाब सिंह, एस डी ओ धमेंद्र कुमार गुप्ता, समेत सर्किल के थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
मछली शहर में 118 प्रार्थना पत्र पड़े मौके पर 4 का निस्तारण:
उपजिलाधिकारी न्यायिक संतवीर सिंह की अध्यक्ष्ता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस काआयोजन हुआ। जिसमे विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 118प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमे चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। भूमि संबंधी शिकायतो की अधिकता रही। इस अवसर पर तहसीलदार अजीत कुमार नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार, सन्तोष कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी सचिन कुमार, अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार सिंह सभी राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।