×

Jaunpur News: बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज की उन्नति होगी: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा

Jaunpur News: यदि बेटियां शिक्षित होंगी, तो पूरा परिवार शिक्षित होगा और समाज प्रगति करेगा। विशिष्ट अतिथि प्रो. हरि ओम त्रिपाठी ने युवाओं को समाज का भविष्य बताते हुए कहा कि उन्हें सामाजिक निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

Nilesh Singh
Published on: 26 Feb 2025 8:40 PM IST
Jaunpur News: बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज की उन्नति होगी: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा
X

Jaunpur News

Jaunpur News: मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का आयोजन 26 फरवरी 2025 को डॉ. अबू मोहम्मद आई.टी.आई. परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.पी. सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि प्रो. हरि ओम त्रिपाठी (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, टीडी कॉलेज) उपस्थित रहे।

समाज सेवा और शिक्षा पर विचार

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर आर.पी. सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और समाज में NSS की भूमिका पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा, "राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। यदि बेटियां शिक्षित होंगी, तो पूरा परिवार शिक्षित होगा और समाज प्रगति करेगा।"विशिष्ट अतिथि प्रो. हरि ओम त्रिपाठी ने युवाओं को समाज का भविष्य बताते हुए कहा कि उन्हें सामाजिक निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने कहा कि NSS सदैव असहाय, गरीबों और वंचितों की सहायता के लिए तत्पर रहता है।इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत बुके, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस दौरान मनोज मौर्य, डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, सुमित, हर्ष, आंचल, खुशी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने युवाओं से समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story