TRENDING TAGS :
Jaunpur News: रोजगार और सतत विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट: डॉ आलोक गुप्ता
Jaunpur News Today: विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक गुप्ता ने बजट में वित्तीय नीतियों, कर सुधारों और बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में आवंटित राशि का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया।
Jaunpur News in Hindi: जौनपुर, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में केंद्रीय बजट 2025 पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बजट के प्रमुख प्रावधानों का विश्लेषण करना और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभावों को समझना था। कार्यक्रम में वित्तीय विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और छात्रों ने भाग लिया और बजट से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की।
विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक गुप्ता ने बजट में वित्तीय नीतियों, कर सुधारों और बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में आवंटित राशि का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह बजट देश की आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन और सतत विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
मुख्य वक्ता के रूप में वित्तीय अध्ययन विभाग के प्राध्यापक डॉ. अबू सालेह ने बजट की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, "यह केवल एक वित्तीय दस्तावेज नहीं, बल्कि देश के आर्थिक विकास का खाका होता है। छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वे बजट को समझें और इसके व्यापक प्रभावों का मूल्यांकन करें।"
कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापक मनोज त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने बजट के प्रभावों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि यह बजट आर्थिक सुधारों को गति देगा और विभिन्न क्षेत्रों को मजबूती प्रदान करेगा। चर्चा के दौरान बेरोजगारी, स्टार्टअप को मिलने वाली रियायतें और नई आर्थिक योजनाओं पर भी बात की गई।
छात्रों ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय भागीदारी दिखाई और बजट निर्माण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक के विभिन्न पहलुओं पर सवाल किए। यह सत्र उनके लिए व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ। प्राध्यापक यशी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर गंगा सागर, शिवम राजिक, आशीष सिंह, तूबा रहमान, आंचल विश्वकर्मा, जय कुमार, अमित तिवारी, रिंसु सिंह, सूर्यबली समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।