×

Jaunpur News: मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जीवन में खेल का होना है आवश्यक -डॉ संजय पांडेय

Jaunpur News: सीओ सदर देवेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक दशा दोनों को स्थिर रखता है जिससे हर किसी का सर्वांगीण विकास होता है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा खेल शरीर एवं मानसिक संतुलन को स्थिर रखता है और हर युवा को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी जुड़ना आवश्यक हैं।

Kapil Dev Maurya
Published on: 9 Jan 2024 11:35 PM IST
Sports are necessary in life for mental and physical health - Dr. Sanjay Pandey
X

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जीवन में खेल का होना है आवश्यक -डॉ संजय पांडेय: Photo- Newstrack

Jaunpur News: 14वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/पुरुष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ आज मंगलवार को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया चैंपियनशिप की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य डॉ संजय पांडेय,सीओ सदर दिवेश सिंह,सेवा भारती गणेश साहू ,भारत विकास परिषद शिवकुमार एवंम शक्ति सिंह रहे सर्वप्रथम आए हुए सभी प्रदेश के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया डॉ संजय पांडेय ने अपने संबोधन में कहा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए हमारे जीवन में खेल का होना आवश्यक है। सीओ सदर देवेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा खेल शारीरिक एवं मानसिक दशा दोनों को स्थिर रखता है जिससे हर किसी का सर्वांगीण विकास होता है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा खेल शरीर एवं मानसिक संतुलन को स्थिर रखता है और हर युवा को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी जुड़ना आवश्यक हैं।

पहला मैच महिला वर्ग राजस्थान बनाम बिहार के बीच खेला गया टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए जिसमें दीपिका ने मात्र 17 गेंद पर 29 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की दूसरे छोर पर बिहार की टीम अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए मात्र 67 रन ही बना पाई राजस्थान की टीम तीन रनों से विजय घोषित हुई।

जम्मू कश्मीर बनाम राजस्थान

दूसरा मैच पुरुष वर्ग जम्मू कश्मीर बनाम राजस्थान के बीच खेला गया राजस्थान की टीम ने टास जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया जम्मू कश्मीर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 154/6 विकेट के नुकसान पर बनाए जिसमें जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज मोहम्मद शाहिद ने मात्र 22 गेंद पर 73 बना कर एक विशाल स्कोर खड़ा किया दूसरे छोर पर राजस्थान के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को पीछा करते हुए मात्र 55 रनों पर आल-आउट हो गई जम्मू कश्मीर के बॉलर मोहम्मद शाहिद एवंम बासित ने अपनी टीम की झोली में तीन विकेट दिए इसके बाद जम्मू एंड कश्मीर की टीम 99 रनों के विशाल स्कोर से विजय घोषित हुई राजस्थान की मैन ऑफ़ द मैच दीपिका हुईं।

इस मौके पर अलग-अलग राज्यों से महिला एवं पुरुष की टीमें उपस्थित हो चुकी है जिसमें जम्मू कश्मीर,राजस्थान,मध्य प्रदेश झारखंड,गुजरात,बिहार उड़ीसा,मध्य भारत,उत्तर प्रदेश पूर्वांचल,उत्तराखंड की टीमें में आ चुकी हैं जम्मू-कश्मीर मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शाहिद हुए।इस चैंपियनशिप में महेश वैल्यू प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई से तैयार की गई (SixiT) सॉफ्टबाल का ही प्रयोग हुआ।

इस चैंपियनशिप में शोजब शेख मोहम्मद शफी,फिरदौस अहद,मेराजुद्दीन,मदन सिंह राठौड़ मोहम्मद शाहिद,संजीव झा,शशि प्रताप,विजय कुमार रुपाश्री ,वीनू डिसूजा,रागिनी सोनकर,मोहम्मद शफीक,अलंकार गौतम मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया अंपायर के रूप में आकाश प्रजापति,धनेश जायसवाल रहे स्कोरर कंचन पटेल,प्रिया गरवाल,सबा रशीद रही।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story