×

Jaunpur News: N S S के माध्यम से आम जनमानस में फैलती है जागरूकता: डॉ0 विजय कुमार सिंह

Jaunpur News: सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए डॉ0 विजय कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने कहा कि एन0एस0एस0 के माध्यम से आम जनमानस में जगरूकता फैलती है।

Nilesh Singh
Published on: 11 Feb 2025 9:21 PM IST
Jaunpur News
X

 Jaunpur News ( Pic- Social- Media)

Jaunpur News: क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय भभौरी में आयोजित एन0एस0एस0 सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए डॉ0 विजय कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने कहा कि एन0एस0एस0 के माध्यम से आम जनमानस में जगरूकता फैलती है।विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 यशवंत सिंह प्रोफेसर ला विभाग टी0डी0 कॉलेज जौनपुर ने कहा कि एन0एस0एस0राष्ट्र सेवा का एक माध्यम है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में आये हुए अतिथियों ने मा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित के पूजन किया ।छात्राओ के द्वारा आये हुए अतिथियों के लिए स्वागत गान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह,महामंत्री पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं आये हुए अतिथियों का परिचय एवं आभार ज्ञापन प्रबन्धक डॉ0समर बहादुर सिंह ने किया।कार्यक्रम में डॉ0 सीमा सिंह प्राचार्य,डॉ0 तिलक राज सिंह,डॉ0अनुज प्रताप सिंह,डॉ0 प्रियंका सिंह,डॉ0 प्रशांत सिंह,डॉ0 सकील अहमद ,डॉ0 अखिलेश सिंह,डॉ0 मधुबाला मिश्रा, डॉ0 विनय उपाध्याय ,डॉ0 सुधाकर सिंह,डॉ0महेश मौर्या, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रवीण मिश्र ने किया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story