Jaunpur News: समाज की मजबूती व बेटियों की शिक्षा पर दिया गया बल, लोगों ने खेलीं फूलों की होली

Jaunpur News: मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि संगठन से ही समाज का विकास होता है। एकजुटता नहीं रहने पर अधिकार पाना संभव नहीं है। खुद को मजबूत बनाने के लिए योग्य बनना होगा, तभी राजनीतिक, शैक्षणिक व अन्य क्षेत्र में समाज आगे बढ़ सकता है।

Nilesh Singh
Published on: 13 April 2025 8:22 PM IST
Strength of society and emphasis given on education of daughters, people played flower holi
X

समाज की मजबूती व बेटियों की शिक्षा पर दिया गया बल, लोगों ने खेलीं फूलों की होली (Photo- Social Media)

Jaunpur News: जौनपुर। शहर के ढालगर मोहल्ला स्थित गौशाला परिसर में श्री कान्यकुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुंजी) उत्थान समिति भोजवाल समाज द्वारा 8 वां वार्षिकोत्सव होली मिलन एवं परिचय सम्मेलन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष विमल भोजवाल, महामंत्री विष्णु भोजवाल उपाध्यक्ष इंजी.उमाशंकर भोजवाल, जिपंस पवन भोजवाल, वीरेंद्र भोजवाल, वेद प्रकाश व विजय भोजवाल आदि ने इष्ट देवता कश्यप ऋषि के चित्र पर पुष्प अर्पित व राष्ट्रगान से की।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि संगठन से ही समाज का विकास होता है। एकजुटता नहीं रहने पर अधिकार पाना संभव नहीं है। खुद को मजबूत बनाने के लिए योग्य बनना होगा, तभी राजनीतिक, शैक्षणिक व अन्य क्षेत्र में समाज आगे बढ़ सकता है। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बाराबंकी पूजा गुप्ता ने कहा कि समाज के लोग एक दूसरे का सहयोग करें साथ ही सामाजिक एकजुटता व बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के सभी लोगों से अपनी बेटियों को पटाने की अपील की।

वक्ताओं में जिलाध्यक्ष विमल भोजवाल इंजी उमाशंकर गुप्ता, वीरेंद्र भोजवाल,बेटी लाल भोजवाल, विष्णु भोजवाल,पवन भोजवाल व रंजीत भोजवाल आदि लोगों ने बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि भोजवाल समाज को एक सूत्र में पिरोने की जरूरत है। समाज के लोगों में इंजी उमाशंकर भोजवाल ने जौनपुर के किसी भी चौराहे व तिराहे पर ईष्ट देवता कश्यप ऋषि के प्रतिमा लगाने तथा जिलाध्यक्ष विमल भोजवाल ने एक समाज का धर्मशाला निर्माण कराने को लेकर राज्यमंत्री से मांग पर गिरीश चंद्र यादव ने धर्मशाला निर्माण में पांच लाख रुपए देने का आश्वासन दिया।

लोगों ने फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को दी बधाई

इस दौरान सभी लोगों ने फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में आए अतिथियों का भोजवाल समाज के सभी पदाधिकारीयों ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रंजीत भोजवाल ने किया। इस अवसर पर प्रमोद भोजवाल, सर्वेश, मनीष देव भोजवाल, राजेंद्रराज, संतोष भोजवाल, मुकेश भोजवाल, फूलचंद भोजवाल, मनोज कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद, अनिल बम, संतोष बाबा, अभिलाष, अनिल, चंद्र प्रकाश, संकटा प्रसाद, शिवलाल, प्रेमचंद, जियालाल, राजेश, पारस व विजय आदि लोग मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story