×

Jaunpur News: नवरात्रि में शीतला चौकियां धाम में सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, शांति समिति की बैठक

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी और पूर्व निर्धारित नियमों के तहत त्योहारों का आयोजन होगा।

Nilesh Singh
Published on: 24 March 2025 7:13 PM IST (Updated on: 25 March 2025 8:10 AM IST)
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी चैत्र नवरात्रि और ईद को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को तैयारी एवं सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

ईद की तैयारियां समय से कर ली जाएं पूरी

नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ईदगाहों में साफ-सफाई और एंटी-लार्वा का छिड़काव कराया जाए। इसके अलावा, ईदगाह जौनपुर के सामने लगे खंभे को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी और पूर्व निर्धारित नियमों के तहत त्योहारों का आयोजन होगा।

शीतला चौकियां धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चैत्र नवरात्रि के दौरान शीतला चौकियां धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया।

इसके अलावा, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और ईओ को निर्देशित किया गया कि मंदिर परिसर में पार्किंग शुल्क निर्धारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एक्सईएन विद्युत को शीतला चौकियां धाम में जर्जर तारों को तुरंत बदलने का निर्देश भी दिया गया।

शांति और कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति इस बार भी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि जिले में शासन द्वारा लाउडस्पीकर को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाए।उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, साथ ही कोई भी धार्मिक आयोजन ऐसा नहीं होगा जिससे यातायात बाधित हो।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story