TRENDING TAGS :
Jaunpur News: मरुधर एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी, जौनपुर जंक्शन पर रोकी गई ट्रेन
Jaunpur News: लोको पायलट और रेलवे स्टाफ ने समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया और ट्रेन को सुबह 9:02 बजे धीमी गति से जफराबाद तक ले जाया गया...
Jaunpur News Today Technical Fault in Marudhar Express Train Stopped at Jaunpur Junction
Jaunpur News: जौनपुर जंक्शन से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस (14854) के यात्रियों को तकनीकी खराबी के चलते कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह जफराबाद स्टेशन से पहले ट्रेन के जनरल कोच के पहिए जाम हो गए, जिससे ब्रेक सिस्टम से धुआं निकलने लगा और ट्रेन रोक दी गई।
ट्रेन में आ रही दिक्कतों के चलते लोको पायलट ने सुबह 8:44 बजे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इससे पहले, ट्रेन सुबह 7:50 बजे जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची थी और 8:27 बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई थी।
लोको पायलट और रेलवे स्टाफ ने समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया और ट्रेन को सुबह 9:02 बजे धीमी गति से जफराबाद तक ले जाया गया, जहां पूरी तरह जांच के आगे के लिए रवाना किया गया है। वहीं इस असुविधा से यात्री परेशान दिखे लेकिन अच्छी बात या रही की कोई बड़ी समस्या नहीं आई और सुरक्षित तरीके से पुनः ट्रेन को रवाना किया गया है।