×

Jaunpur News: धनतेरस के दिन पसरा मातम, ट्रेलर ने लोगों को रौंदा, दो की मौत, दो घायल

Jaunpur News: मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेलर पुरउपुर गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फूलचंद की दूकान के सामने मौजूद लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई।

Kapil Dev Maurya
Published on: 30 Oct 2024 12:20 PM IST
Jaunpur News: धनतेरस के दिन पसरा मातम, ट्रेलर ने लोगों को रौंदा, दो की मौत, दो घायल
X

Jaunpur Accident News  (PHOTO: social media )

Jaunpur News: जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित पुरऊपुर गांव के पास धनतेरस के दिन रात में अनियंत्रित ट्रेलर दूकान के सामने खड़े हुए लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। इस हादसे में बर्तन की दूकान के सामने खरीददारी कर रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को परिजनों ने प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया है। धनतेरस के दिन हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

घटना धनतेरस की रात लगभग 11 बजे की है। पुरऊपुर के पास सड़क के किनारे भुसौला भीखपुर निवासी फूलचंद पटेल की बर्तन व हार्डवेयर की दूकान है। धनतेरस की वजह से दूकानें देर रात तक खुली हुई थीं। इसी दौरान मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेलर पुरउपुर गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फूलचंद की दूकान के सामने मौजूद लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई।

दो की घटनास्थल पर ही हुई मौत

हादसे में सुभाष माली (35) निवासी कमालपुर व सूरज यादव (20) निवासी भुसौला भीखपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भुसौला भीखपुर निवासी दूकानदार फूलचंद पटेल व सोनू यादव को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को प्रयागराज रेफर किया गया है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक और परिचालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस किसी तरह से दोनों को भीड़ से बचाकर थाने ले आई। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुंगराबादशाहपुर थाने के पास सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों की कहासुनी सुनी भी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि हादसे में दो लोगों की जान गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। ट्रेलर चालक व परिचालक पुलिस हिरासत में हैं। परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के विरोध में लोगो ने सड़क जाम किया था समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया गया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story