×

Jaunpur News: जौनपुर में दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, जुटे चार जिलों के खिलाड़ी

Jaunpur News: इस अवसर पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) वाराणसी मण्डल उमेश कुमार शुक्ला और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों को बुके प्रदान कर एवं बैच लगाकर और कैप पहनाकर स्वागत किया।

Kapil Dev Maurya
Published on: 13 Dec 2024 6:05 PM IST (Updated on: 13 Dec 2024 8:19 PM IST)
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बेसिक शिक्षा विभाग की 46 वीं मंडल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के पश्चात डीएम जौनपुर दिनेश चंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में संकल्प को पूर्ण करने के लिए असीम ऊर्जा है उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग बहुत मेहनत से कार्य कर रहा है, चाहे वह शिक्षा का हो या खेल का मैदान। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने बच्चों से खेल को खेल भावना से खेलने और प्रतिस्पर्धा के दौरान प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।

पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि खेल न केवल उनके शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि मानसिक और सामाजिक कौशल के विकास के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। जनपद मुख्यालय स्थित बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर आयोजित खेल प्रतियोगिता शुभारंभ अतिथि गण सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू,विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा एवं समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) वाराणसी मण्डल उमेश कुमार शुक्ला और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों को बुके प्रदान कर एवं बैच लगाकर और कैप पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने ध्वजारोहण के पश्चात गुब्बारे को आकाश में छोड़ने के साथ ही मशाल जलाकर धावक बिन्दु पटेल को प्रदान कर प्रतियागिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगो को खेल की शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया, जिसमे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे जनपद वार प्रदर्शन कर रहे थे। मार्च पास्ट की सलामी अतिथियों ने लिया। बच्चो ने सरस्वति वंदना व मनमोहक स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।

सहायक शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट विनोद कुमार शर्मा ने खेलकूद को जीवन की आत्मा बताते हुए कहा कि अनुशासित खेल से जीवन में अनुशासन बनाए रखा जा सकता है। इससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है। स्वागत करते हुए ए0डी0 बेसिक उमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली व जौनपुर जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है। आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलकूद के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।

इसके पूर्व बेसिक शिक्षक के विभिन्न संघो के जिलाध्यक्ष/पदाधिकारियों ने मण्डलीय बेसिक शिक्षक संघो के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर बैच व कैप लगाकर स्वागत किया। संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल ने किया उनके सहयोग मे मनीषी श्रीवास्तव, सै. मो. मुस्तफा, प्रीति श्रीवास्तव, नुपुर श्रीवास्तव, शैलेश मिश्रा राम दुलार यादव रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डा अरविंद कुमार पाठक, गाजीपुर हेमंत राव, प्रधानाचार्य बीआरपी डा. प्रमोद श्रीवास्तव, जनपद के सभी व मण्डल के कई खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्व्यक, एसआरजी, एआरपी व, विन्ध्यवासनी उपाध्याय, राजू सिंह, डा. संतोष तिवारी, अतुल सिंह सहित शिक्षक संघ पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story