TRENDING TAGS :
Jaunpur News: सार्ट सर्किट के कारण लगी आग, लाखों का समान हुआ जलकर राक ,पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
Jaunpur News: जलालपुर क्षेत्र स्थित त्रिलोचन महादेव कस्बे में करीब 50 वर्षों से चल रही दो दुकानों में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान के साथ-साथ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।
Jaunpur News (newstrack)
Jaunpur News: जिले के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित त्रिलोचन महादेव कस्बे में करीब 50 वर्षों से चल रही दो दुकानों में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान के साथ-साथ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार त्रिलोचन महादेव कस्बे में भगवती साव बीएस किराना, जनरल स्टोर व गिफ्ट सेंटर की दुकान 50 वर्षों से चल रही थी। शनिवार की सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
हैरानी की बात यह रही कि ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ सो रहे दुकान मालिक को आग की भनक तक नहीं लग सकी। लोगों ने सामने से पत्थर फेंककर उसे जगाया। घर के पास की दीवार के सहारे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें देख कोई पास जाना नहीं चाहता था।
इसी बीच बाजार के दुकानदारों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान धधकती आग में दुकान में रखा सामान समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। अपनी आंखों के सामने अपनी गृहस्थी और कारोबार को जलता देख दुकानदार की चीख निकल गई। आसपास के लोग भी आग देखकर घबरा गए। मौके पर प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी पूरे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।