×

Jaunpur News: रील के चक्कर में दो युवक सई नदी में डूबे परिजनों में पसरा मातम

Jaunpur News: बक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले रीठी गांव निवासी दो युवक सई नदी में डूब गए । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Nilesh Singh
Published on: 22 Feb 2025 10:16 PM IST
Jaunpur News: रील के चक्कर में दो युवक सई नदी में डूबे परिजनों में पसरा मातम
X

Jaunpur News: रील बनाने के चक्कर में जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले रीठी गांव निवासी दो युवक सई नदी में डूब गए । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार रीठी बाजार के अभि मोदनवाल उम्र 18 पुत्र बुद्धू,साहिल उम्र 20 पुत्र रोजन अली तथा विशाल सोनी(19)पुत्रअमरनाथ सोनी यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में पढ़ते थे। तीनों शनिवार दोपहर सई नदी नहाने गए वहां अभि और साहिल ने विशाल को निर्देश दिया कि वे दोनो नदी को पार करेंगे और वह किनारे से उन लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालेंगे। इस की तैयारी थी।

अभि और साहिल नदी पार करने लगे और किनारे पर खड़ा विशाल उन लोगों का वीडियो बनाता रहा वे दोनों बाहर आए और एक बार फिर नदी पार करने का निश्चय किया। आधी नदी पहुंचने पर दोनों को डूबता देख विशाल शोर मचाने लगा वहां किनारे पर दो तीन अधेड़ व्यक्ति थे लेकिन वे हिम्मत नहीं कर सके। इसी बीच गांव निवासी सुनील कन्नौजिया ने वहां पहुंच कर नदी में छलांग लगा दी। वह किसी तरह अभि को खींच कर बाहर निकाल लाया। उस समय तक उसकी सांस चल रही थी। वह साहिल को बचाने के उद्देश्य से नदीं में कूद और उसे बाहर ले आया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची बक्शा पुलिस ने दोनो शव कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी।

गोमती नदी में नहाते समय डूबा युवक

केराकत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिहौली में शनिवार को गोमती नदी में नहाने गये 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिनव यादव उर्फ अत्तू पुत्र प्रमोद यादव के रूप में हुई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक पब्लिक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। 3 भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।

साथियों ने डूबते युवक को बचाने का किया प्रयास

अभिनव अपने 4 दोस्तों के साथ गोमती नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से युवक गहरे पानी में डूबने लगा। साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। युवकों की घटना की जानकारी परिजनों को दी तो इसके बाद परिजन सहित आस—पास के लोग मौके पर पहुंच युवक को नदी से बाहर निकाले।

घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गये। वहीं मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लगभग एक घंटे के बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम कराने की बात को स्वीकार किया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story