TRENDING TAGS :
Jaunpur News: वाराणसी मंडल बना ओवर ऑल चैंपियन, बीएसए जौनपुर को सौंपी गई विजेता ट्रॉफी
Jaunpur News Today: प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए विजेता ट्रॉफी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) जौनपुर डॉ. गोरख नाथ पटेल को सौंपी गई।
Jaunpur News Today Varanasi Division Won the Overall Championship Title in Bal Krida Competition 2024 to 2025
Jaunpur News Today: जौनपुर। लखनऊ और कानपुर में आयोजित 35वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में वाराणसी मंडल ने ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए विजेता ट्रॉफी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) जौनपुर डॉ. गोरख नाथ पटेल को सौंपी गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के हाल में आयोजित एक सम्मान समारोह में ट्रॉफी सौंपी गई, जिसमें वाराणसी के जिला व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार सिंह 'दोहरी' (मंडलीय व्यायाम शिक्षक), जौनपुर के जिला व्यायाम शिक्षक रवि चंद्र यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका श्रीमती प्रियंका सिंह और ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार यादव उपस्थित रहे।
जौनपुर के खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान
वाराणसी मंडल की इस जीत में जौनपुर के खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में उन्होंने कुल 75 अंकों का योगदान दिया, जिससे मंडल को ओवर ऑल चैंपियन बनने में मदद मिली।
व्यायाम शिक्षकों का सम्मान
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने व्यायाम शिक्षकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक विजय कुमार शर्मा, विंध्यवासिनी उपाध्याय, डीसी दुर्गेश पटेल, विशाल कुमार उपाध्याय, एआरपी राजू सिंह, महेंद्र कुमार यादव, एसआरजी कमलेश यादव, अजय कुमार मौर्य, अमित कुमार यादव और हरिश्चंद्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें जौनपुर के प्रतिभागियों का अहम योगदान रहा। यह जीत न केवल मंडल बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।