×

Jaunpur News: स्वयम कोर्सेज विद्यार्थी के लिए उपयोगी: प्रो. वंदना सिंह

Jaunpur News Today: उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वयम पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्सेज को उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के लिए स्वीकार कर लिया गया है।

Nilesh Singh
Published on: 23 Jan 2025 5:04 PM IST
Jaunpur News Today Veer Bahadur Singh Purvanchal University Organizes Workshop on Online Courses on Swayam Portal
X

Jaunpur Veer Bahadur Singh Purvanchal University Organizes Workshop on Online Courses on Swayam Portal

Jaunpur News in Hindi: जौनपुर, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा स्वयम पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन कोर्सेज के संबंध में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में गुरुवार को किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता स्वयम एनपीटीईएल, लोकल चैप्टर समन्वयक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर की डॉ. अंगना सेनगुप्ता ने कहा कि स्वयम पोर्टल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन कोर्सेस के लिए विकसित की गई वेबसाइट है। इसके माध्यम से स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी ऑनलाइन कोर्सेज कर सकते है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर दस नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं जो विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रबंध संस्थान, इग्नू, यूजीसी के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार पाठ्यक्रम को उपलब्ध कराते हैं। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वयम पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्सेज को उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के लिए स्वीकार कर लिया गया है।

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में ऑनलाइन शिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वयम पोर्टल ऑनलाइन शिक्षण के लिए विकसित किया गया है।

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि सभी महाविद्यालय स्वयम कोर्सेस में विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए जागरूक करें। परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद सिंह ने कहा कि स्वयम कोर्सेस की परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर पर करने के लिए तैयार है। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि वर्तमान समय में ऑफलाइन शिक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षा भी आवश्यक है।

कार्यशाला के संयोजक विश्वविद्यालय के स्वयम नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतिभागियों को बताया कि विद्यार्थी स्वयम पोर्टल द्वारा किसी भी पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम 40% क्रेडिट अर्जित कर सकते हैं। विद्यार्थी द्वारा चयनित कोर्सेज की परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से देने एवं उत्तीर्ण करने के पश्चात अर्जित अंक व क्रेडिट उसके मार्कशीट पर अंकित किए जाएंगे। कार्यशाला का संचालन सह-नोडल अधिकारी डॉ. नितेश जायसवाल किया । धन्यवाद ज्ञापन सह-नोडल अधिकारी डॉ नीरज अवस्थी ने किया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, अध्ययन परिषद के संयोजक, महाविद्यालयों के प्राचार्य, स्वयम नोडल अधिकारियों ने स्वयम से संबंधित विभिन्न प्रश्नों को रखा। उनकी सभी जिज्ञासा का समुचित समाधान किया गया।

इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. अजय दिवेदी, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. मुराद अली, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. मनोज मिश्रा, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ रसीकेस, डॉ मनोज पांडे, डॉ श्याम कन्हैया, उपकुल सचिव बबीता सिंह एवं महाविद्यालयों से आए नोडल अधिकारी उपस्थित रहेl



Admin 2

Admin 2

Next Story