TRENDING TAGS :
Jaunpur News: कुलपति वंदना सिंह ने कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय का सम्मान, समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी
Jaunpur News: जनपद में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर अंजू सिंह को एवं आंगनबाड़ी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रतिभा सिंह को भी राज्यपाल द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ है।
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश की Governor Anandiben Patel द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज भवन लखनऊ में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति Pro. Vandana Singh को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किये जाने पर प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि यह सम्मान पूरे विश्वविद्यालय का सम्मान है। विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करतीं रहेंगी।
उधर महिला अध्ययन की प्रभारी डॉक्टर जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि इसके साथ ही जौनपुर जनपद में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर अंजू सिंह को एवं आंगनबाड़ी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रतिभा सिंह को भी राज्यपाल द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज भवन लखनऊ में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया है।
कुलपति ने कहा कि इस समारोह में राज्यपाल ने महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी भूमिका, परिवार और समाज में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की। आनंदीबेन के मुताबिक महिलाओं में संवेदनशीलता और मानवता अधिक होती है, यही कारण है कि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में सेवा भाव भी प्रबल होता है, जो उन्हें जीवनभर कर्मशील बनाए रखता है। महिलाएं चाहे घर में हों, कार्यालय में हों या किसी अन्य क्षेत्र में कार्यरत हों, वे सदैव ऊर्जा से भरपूर रहती हैं और स्वस्थ जीवन जीती हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक और पारिवारिक संघर्षों की प्रेरणादायक कहानी भी साझा की। महिलाओं और समाज की बेहतरी के लिए कुछ करने की इच्छाशक्ति ने उन्हें राजनीति की ओर प्रेरित किया।
इस सम्मान के प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्रोफेसर मानस पांडे, प्रोफेसर राजेश सिंह, प्रोफेसर मनोज मिश्रा, प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर सौरभ पाल, प्रोफेसर राजेश शर्मा, प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव, प्रोफेसर गिरधर मिश्र समेत अन्य ने शिक्षा एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है।