×

Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों मे मचा कोहराम

Jaunpur News: सरपतहा थाना क्षेत्र के नरवरी गांव निवासी 40 वर्षीय सनोजा पत्नी राजमन सोमवार को अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप बोलेरो व बाइक की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।

Nilesh Singh
Published on: 18 Feb 2025 7:12 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Photo Social Media)

Jaunpur News: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या मार्ग पर बोलेरो बाइक की भिड़ंत में घायल महिला की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सरपतहा थाना क्षेत्र के नरवरी गांव निवासी 40 वर्षीय सनोजा पत्नी राजमन सोमवार को अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप बोलेरो व बाइक की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जिसे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान सनोजा देवी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पलटी कई घायल

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में हाईवे पर मंगलवार को अनियंत्रित डंपर को बचाने के चक्कर में तीर्थयत्रियों से भरी बोलेरो पलट गई और हाईवे से नीचे जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले जय नंदन कुमार अयोध्या से मिर्जापुर अपने परिवार के साथ जा रहे थे जैसे ही बछुआर गांव के पास पहुंचे की साइड से आ रही गिट्टी लदी अनियंत्रित डंपर की वजह से खाई में जा गिरे संजोग अच्छा था कि सभी बच गए सबको मामूली चोटे आई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लोगों को बोलोरो से निकाला । 1033 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई। घटना को अंजाम देने वाली डंफर मौके से फरार हो गई।

मरीज को रेफर करने को लेकर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि व‌ चिकित्सक में तीखी नोंकझोंक

खुटहन।सीएचसी पर उपचार हेतु मंगलवार को एक मरीज को लेकर आये पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के वाहन चालक और चिकित्सक से हुई कहासुनी के मामले में सीएचसी पहुंचे प्रतिनिधि और डाक्टर के बीच उक्त मरीज को रेफर करने की बात को लेकर जमकर नोंकझोंक हुई। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि का का आरोप था कि मरीज का न तो उपचार किया जा रहा है,न ही उसे रेफर किया गया। वहीं चिकित्सक का आरोप है कि उनके चालक ने उन्हें अस्पताल से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दिया है।

बनुआडीह गांव निवासी रवी यादव काफी दिनों से पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। मंगलवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव के वाहन से उसे सीएचसी लाया गया। डाक्टर का आरोप है कि मरीजों की लाइन में खड़े वाहन चालक ने उनसे मरीज को तत्काल राम मनोहर लोहिया लखनऊ में रेफर करने को कहा। जिसको लेकर कहासुनी होने पर उसने अस्पताल से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दिया। बाद में अस्पताल पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव से भी चिकित्सक से नोंकझोंक हो गई। उनका आरोप है कि उक्त चिकित्सक के द्वारा उपचार न कर मरीजों को परेशान किया जा रहा है। गंभीर मरीज को कहने के बाद भी रेफर नहीं किया। यह भी कहा कि इतने पावरफुल हैं तो सीधा वहीं ले जाकर भर्ती करा दीजिए।

बूथ पर पहुंची पोलिंग पार्टियां,मतदान आज

खुटहन ब्लॉक के गभिरन गांव में प्रधान पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय से रवाना होकर बूथ पर पहुंच गई। मतदान बुधवार को होगा। बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त गांव में प्रधान पद के उपचुनाव की सारी तैयारियां कर लिया गया है। गांव के प्राथमिक विद्यालय पर कुल तीन बूथ बनाया गया है। उक्त गांव की महिला प्रधान का लगभग पांच माह पूर्व असामयिक निधन के बाद से उक्त सीट रिक्त चल रही थी। प्रधान पद को लेकर तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story