TRENDING TAGS :
Jaunpur News: महिला के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Jaunpur Crime News: पीड़िता का कहना है की घटना की सूचना पहले सरकी चौकी पर दी गई, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उसके बाद पीड़िता ने केराकत कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Jaunpur News in Hindi: केराकत कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में एक महिला के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने उसकी सगी बहन की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन को एक पड़ोस का ही युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। मंगलवार शाम चार बजे आरोपी ने पीड़िता की बहन से अश्लील बातें करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया और बहन चिल्लाने लगी, और जब मैं मौके पर पहुंची विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर दोनों बहनों के साथ मारपीट की।
पीड़िता का कहना है की घटना की सूचना पहले सरकी चौकी पर दी गई, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उसके बाद पीड़िता ने केराकत कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना से पीड़ित परिवार में भय व्याप्त
कोई पीड़ित परिजनों का कहना है कि घटना से उनके परिवार में भय का माहौल है। चूंकि पीड़ित परिवार पहले ही सर्की चौकी पर जाकर न्याय की गुहार लगा चुका था लेकिन वहां से कोई कार्यवाही नहीं हुई थी पीड़ित परिवार का कहना है अगर केराकत थाने से आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो हम एसपी और उच्च अधिकारियों से भी गुहार लगाएंगे। एक तरफ जहां मोदी सरकार महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के मामले में इतना गंभीर है तो सर्की पुलिस चौकी इतना लापरवाह कैसे हो सकती है देखना यह है की चौकी प्रभारी के ऊपर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं