TRENDING TAGS :
Jaunpur News: रात में चली तबादला एक्सप्रेस, 20 निरीक्षकों उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले
Jaunpur News: नवागत एसपी डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने कुछ दिन पररखने के बाद तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई कि उसमें 20 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल गए।
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: जिले के नवागत एसपी डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने कुछ दिन पररखने के बाद तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई कि उसमें 20 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल गए। उन्होंने एक दर्जन से अधिक थाना अध्यक्षों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है और कुछ थाना अध्यक्षों के कार्य में लापरवाही बरतने पर हाथ से थाने की कमान छीन ली है।
बता दें कि देर रात जारी किए गए पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई कि निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदल दिए गए हैं जिसमें निरिक्षकों में बदलापुर के गजानंद चौबे को सिंगरामऊ थाने की कमान सौंप गई है। प्रभारी वीआईपी सेल मनोज कुमार पांडे को बदलापुर थाने की कमान दी गई है। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक केराकत अरविंद कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज बनाया गया है। साइबर से निरीक्षक बदलापुर देवानंद रजक को फिर एक बार थाने की कमान सौंप गई है उन्हें रामपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है ,साइबर निरीक्षक सर्कल केराकत के मुन्ना राम को थाना अध्यक्ष खुटहन बनाया गया है । विनीत राय प्रभारी एसओजी बीटा टीम को जलालपुर की कमान सौंप गई है। और जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी को आईजीआरएस , सीएम डैशबोर्ड प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक एसओजी डेल्टा टीम उदय प्रताप सिंह को सरपतहां थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है । तेज बहादुर सिंह को एचटीयू से चंदवक थाना प्रभारी बनायागया।
हरिनाथ भारती को साइबर निरीक्षक शाहगंज से एचटी थाना प्रभारी बनाया गया है। किरण कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी डेल्टा टीम बनाया गया है। उपनिरीक्षकों में खुटहन थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को तेजी बाजार थानाध्यक्ष और खुटहन के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल को थाना अध्यक्ष सुरेरी बनाया गया है। विक्रम लक्ष्मण सिंह को थाना अध्यक्ष तेजीबाजार से थानाध्यक्ष बक्सा बनाया गया है। युजवेंद्र कुमार सिंह को थाना अध्यक्ष सिंगरामऊ से सुजानगंज बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह को थाना अध्यक्ष सरपतहां से एसओजी डेल्टा टीम और महाराजगंज के थानाध्यक्ष महाराजगंज से वरिष्ठ उप निरीक्षक बदलापुर बनाया गया राजीव मल्ल थाना अध्यक्ष सुजानगंज को वरिष्ठ उप निरीक्षक सरपतहां बनाया गया है। प्रदीप सिंह को थाना अध्यक्ष बक्शा से वरिष्ठ उप निरीक्षक शाहगंज कर दिया गया है । श्री प्रकाश शुक्ला कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रामपुर से खुटहन का वरिष्ठ उप निरीक्षक बना दिया गया है। इस तबादले से एक अच्छा सुधार देखने को जिले में मिलेगा।