×

Jaunpur News: क्षत्रिय चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंका राज्यसभा सांसद सुमन का पुतला

Jaunpur News: देश के मंदिर में देश के वीर योद्धा के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की गई। यह कोई क्षत्रिय समाज का अपमान नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज का अपमान है।

Nilesh Singh
Published on: 30 March 2025 4:40 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: जिले के बदलापुर तहसील अंतर्गत सिंगरामऊ में क्षत्रिय चेतना मंच के लोगों ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का संसद में दिए गए राणा सांगा के ऊपर बयान पर विरोध करते हुए सांसद का प्रतीकात्मक पुतला पूरे बाजार में घूमाते हुए जूते से पीटकर पुतला दहन किया। सभी लोग सांसद द्वारा दिए गए बयान आक्रोशित थे, उनका कहना था कि देश के मंदिर में देश के वीर योद्धा के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की गई। यह कोई क्षत्रिय समाज का अपमान नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज का अपमान है।

जिसे मन करता है वही हमारे महापुरुषों पर उठा देता है प्रश्न चिन्ह

इस मौके पर संबोधित करते हुए सिंगरामऊ राजघराने के कुंवर मृगेंद्र सिंह ने कहा कि जिनका इस देश में कोई बलिदान नहीं रहा, नहीं कोई योगदान रहा वह भी हमारे पूर्वजों, हमारे बलिदानियों पर जब मन करता है प्रश्न उठा देते हैं.? इस तरीके का चलन तभी बंद होगा जब तक ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा से लाल सुमन की संसद सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए और उसके ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए ‌‌। अखिलेश यादव को इत्र से प्यार है , गोमूत्र से बदबू आती है, ईद मनाते हैं होली दीपावली में पर्यावरण को बचाते हैं, बाबर इनका प्यारा है। राणा सांगा गद्दार नज़र आते हैं। ऐसे लोग 2027 में क्या कभी सत्ता में नहीं आ सकते जातियों में बांटकर राज करना चाहते हैं लेकिन अब जनता इनकी हकीकत जान चुकी है। इस मौके पर क्षत्रिय चेतना मंच के वरुण सिंह, सिंगरामऊ राजघराने के कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, ज्ञानेंद्र सिंह, सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story