Jaunpur News: योगा फेडरेशन जौनपुर की कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, जुलाई में होगी तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता

Jaunpur News: प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक व बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में बाँटा जाएगा—सब जूनियर ग्रुप A, B, C, जूनियर ग्रुप A, B, तथा प्रोफेशनल ग्रुप।

Nilesh Singh
Published on: 12 April 2025 5:00 PM IST
Yoga Federation Jaunpur core committee meeting held
X

योगा फेडरेशन जौनपुर की कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न (Photo- Social Media)

Jaunpur News: प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक व बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में बाँटा जाएगा—सब जूनियर ग्रुप A, B, C, जूनियर ग्रुप A, B, तथा प्रोफेशनल ग्रुप।

Jaunpur News: जौनपुर। योगा फेडरेशन जौनपुर की कोर कमेटी की एक अहम बैठक जिलाध्यक्ष रजनी साहू की अध्यक्षता में नगर स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 20 जुलाई (रविवार) को आयोजित होने वाली तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाध्यक्ष रजनी साहू ने बताया कि यह प्रतियोगिता शाश्वत वाटिका, रूहट्टा में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 243 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था, जबकि इस बार 400 प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों से संपर्क कर बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में ये लोग ले सकते हैं भाग

प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक व बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में बाँटा जाएगा—सब जूनियर ग्रुप A, B, C, जूनियर ग्रुप A, B, तथा प्रोफेशनल ग्रुप। निष्पक्ष निर्णय के लिए इस बार भी राष्ट्रीय स्तर के 5 रेफरी आमंत्रित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

महासचिव डॉली गुप्ता ने संगठन का विस्तार करते हुए इंद्रा जायसवाल को आयोजक नियुक्त किया, वहीं अजय गुप्ता, रामजी साहू, तनुष्का साहू, आकाश सिंह एवं अनुष्का साहू को संगठन में नए सदस्य के रूप में जोड़ा गया।

सचिव मधु गुप्ता ने प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को लेकर कई नामों पर चर्चा की और उन पर सहमति लेने की जिम्मेदारी अध्यक्ष एवं महासचिव को सौंपी गई। कोषाध्यक्ष रचित साहू ने पिछली प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए इस बार भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई।

इस अवसर पर सहकार भारती के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सचिव मधु गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story