×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत, हमें महत्व देना चाहिए : दिनेश प्रताप सिंह

Jaunpur News : जनपद 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही ओउम की ध्वनियों से जनपद गुंजायमान हो गया और पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक लहरें बहती हुई महसूस की गई।

Kapil Dev Maurya
Published on: 21 Jun 2024 5:48 PM IST
योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत, हमें महत्व देना चाहिए : दिनेश प्रताप सिंह
X

Jaunpur News : जनपद 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही ओउम की ध्वनियों से जनपद गुंजायमान हो गया और पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक लहरें बहती हुई महसूस की गई। जनपद के विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। जनपद स्तर पर जिला प्रशासन के द्वारा शाही किले में बहुत ही भव्यतापूर्ण ढंग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी ब्रजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रमुख सचिव के. रविन्द्र नायक, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयपाल शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने दीप को प्रज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत है। सभी लोग योग को भी उसी प्रकार महत्व दे जैसे अन्य कार्यों को महत्व देते हैं। उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ऐसे पौधे लगाएं, जो खराब हवाओं को अवशोषित करें और वातावराण को शुद्व करें।

योग से होने वाले लाभ से कराया परिचित

पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति और आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों के द्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। हरीमूर्ति के द्वारा प्रोटोकॉल में निर्धारित हर एक आसन, व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों के उद्देश्यों को बताते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताया और योगाभ्यास को कराया गया। सर्वाइकल, स्पोंडलाइटिस, कमर और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित समस्याओं से समाधान हेतु गर्दन, कमर और कंधों से सम्बंधित सूक्ष्म व्यायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होंने वाले लाभों को बताया गया। खड़े होकर किये जाने वाले आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन और त्रिकोणासनों का विधि पूर्वक अभ्यास कराते हुए उनसे होंने वाले लाभों को भी बताया गया। बैठकर और लेटकर किये जाने वाले सभी आसनों का अभ्यास कराते हुए उनसे मनोदैहिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को भी बताया गया। प्राणायामों में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होंने वाले लाभों को बताया गया।


अटल पार्क में भी योग शिविर का आयोजन

इसके साथ ही अटल पार्क पहितियापुर पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्षा विभाग, विहिप गुरु प्रसाद रहे। योग गुरु अखिलेश चतुर्वेदी, वीरु यादव, शिवकुमार, राम शिरोमणि मिश्र ने सूर्य नमस्कार, सुदर्शन क्रिया, ध्यान, आसन, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि से होने वाले लाभ के बारे में बताया। अधीक्षक डा संजय दूबे ने एलोपैथ, होमियोपैथ, आयुर्वेद सम्बन्धी कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण, जांच व निःशुल्क दवाएं वितरित किया गया। वन विभाग द्वारा सभी को एक-एक पौधा भेंट किया गया। स्वागत व आभार विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, बीडीओ द्वय धर्मेंद्र प्रताप द्विवेदी व रतन सिंह, एडीओ पंचायत राम अवध, रामसहाय पांडेय, वैभव सिंह, दुर्गेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनानें में सभी की भूमिकाओं की प्रशंसा करते हुए सभी के प्रति सादर आभार प्रेषित किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वी.के यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. गोरखनाथ पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, कृपाशंकर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story