×

Jaunpur News: अज्ञात वाहन के धक्के से युवा व्यवसायी की मौत

Jaunpur News: फोरलेन हाइवे स्थित मुरादपुर कोटिला गांव मोड़ निकट उसराबाजार के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवा व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गयी।

Nilesh Singh
Published on: 10 March 2025 10:13 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन हाइवे स्थित मुरादपुर कोटिला गांव मोड़ निकट उसराबाजार के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवा व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिवारिक जनों में कोहराम मच गया है। बताया गया है कि

कस्बे के सुभाष नगर गली निवासी साहब लाल निगम का 27 वर्षीय पुत्र मनोज निगम ऊर्फ कल्लू बाइक से रात 11 बजे के लगभग बलुआ गांव रिश्तेदारी मौसी को पहुंचाने जा रहा था किजैसे ही उक्त स्थल पर पहुंचा किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिसे गंभीरावस्था में सीएचसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

ट्रक के धक्के से लेखपाल घायल, बाइक छतिग्रस्त

जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर वाराणसी राजमार्ग पर जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के समीप रात्रि में ढाबे पर खाना खाने जा रहे लेखपाल की मोटर बाईक में ट्रक ड्राईवर ने धक्का मार दिया। जिससे लेखपाल और उनका साथी बुलेट लेकर नीचे गिर गये और चूटहिल हो गये।

वाराणसी जिले के दौलतपुर थाना क्षेत्र के निवासी विजय प्रकाश मिश्रा जो कि सदर तहसील में बतौर लेखपाल नियुक्त हैं ने जफराबाद थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार की रात्रि वे अपने साथी सुधीर कुमार गिरि व साथी लेखपाल रिजवान अहमद के साथ बाइक से रामबली ढाबे पर खाना खाने के लिये आ रहे थे। जगदीश पुर रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक डाइवर द्वारा उनकी बुलेट में धक्का मार दिया जिससे बुलेट क्षतिग्रस्त हो गयी और वे घायल हो गये। ट्रक ड्राइवर मौका देखकर निकल गया । विजय प्रकाश मिश्र ने उक्त ट्रक की संख्या नोट कर जफराबाद थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story