Jaunpur News: बंजर जमीन के लिए उजड़ गया रामजीत का परिवार, दूसरे दिन भी गाँव में मातम, नहीं मनेगी दीपावली

Jaunpur News: बंजर जमीन के विवाद को लेकर रामजीत यादव का परिवार उजड़ गया, इकलौते बेटे की हो गई हत्या, घर का चिराग बुझ गया।

Kapil Dev Maurya
Published on: 31 Oct 2024 11:42 AM GMT
Young man murdered over dispute of barren land
X

 बंजर जमीन के विवाद को लेकर युवक की हत्या : Photo- Newstrack

Jaunpur News: थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में बंजर जमीन के विवाद को लेकर उजड़ गया रामजीत यादव का परिवार, इकलौते बेटे की हो गई हत्या, बुझ गया घर का चिराग, इस रंजिश में ताइक्वांडो खिलाड़ी 17 वर्षीय अनुराग यादव पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या की घटना के बाद दूसरे दिन पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गाँव में पहुंचने पर करूण क्रन्दन भरी रोने और चीत्कार की आवाजें सुनने को मिल रही हैं।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. अजय पाल शर्मा ने गाँव में पुलिस का पहरा लगाने के साथ ही थाना गौराबादशाहपुर के एक एसआई सहित दो सिपाहियों को घटना के प्रति लापरवाह मानते हुए निलम्बित कर दिया है। साथ पूरे मामले की पुलिसिया जांच भी बैठा दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इस हत्याकांड की घटना ने कबीरूद्दीनपुर गाँव ही नहीं बल्की पूरे इलाके की दीपावली को अंधेरे में तब्दील कर दिया है। पूरे इलाके में नहीं मनेगा दिवावली का पर्व।


घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

अनुराग की हत्या करने के बाद मुख्य अभियुक्त तो घटना को अंजाम देने के बाद ही फरार हो गया। लेकिन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्यारे रमेश यादव के पिता लालता यादव सहित तीन लोगों को तत्काल गिरफ्तार करवा लिया है। मृतक अनुराग यादव के चचेरे भाई रामजस यादव की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगो के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है जिसमें रमेश यादव, लालता यादव, लालमोहन यादव, राजेश यादव, शशांक यादव, सूरज यादव अभियुक्त बनाये गये है।

घटना के बाद ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणजनों ने हत्यारे रमेश यादव के पिता लालता के बिषय में बताया कि वह झारखंड में नौकरी करता था वहीं से अवैध असलहों को मंगाया था। लालता यादव पूरे गाँव को मुकदमेबाजी में फंसा कर परेशान कर रहा था। लालता के एक पुत्र को पुलिस विभाग में दरोगा होने के कारण थाना गौराबादशाहपुर के पुलिसजनों का संरक्षण हत्यारे रमेश यादव को मिल रहा था जिसके कारण उसके हौसले बुलंद थे। इसी के कारण उसने इतने जघन्यतम हत्याकांड को अंजाम दिया और फरार हो गया है। घटना के 24 घन्टे बाद तक मुख्य अभियुक्त रमेश यादव पुलिस पकड़ से दूर था लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह जेल में नजर आएगा।

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जघन्यतम हत्याकांड की घटना का जिक्र करते हुए जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि वर्तमान सरकार के शासन काल में लचर कानून व्यवस्था का परिणाम जौनपुर के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में किशोर युवक अनुराग यादव की जघन्यतम हत्या की घटना है।

घर का चिराग ही बुझ गया

सांसद कुशवाहा ने बताया कि खबर मिली है कि जमीनी विवाद के मामले को लेकर मृतक के परिवार के लोग थाना और राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के यहां एड़िया रगड़ते रहे लेकिन किसी भी स्तर से जमीनी विवाद निस्तारित कराने का प्रयास नहीं किया गया। आकंठ भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी कर्मचारी विवाद को नहीं निस्तारित कराये जिसका परिणाम रहा कि एक होनहार खिलाड़ी की हत्या हो गई। इतना ही नही घर का चिराग ही बुझ गया। सांसद ने मांग की कि हत्यारे को जल्द से जल्द कठोर दण्ड से दण्डित किया जाना चाहिए।


हत्याकांड के दूसरे दिन प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव मृतक अनुराग यादव के घर शोक संवेदना प्रकट करने गये। मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए सख्त निर्देश दिया कि तत्काल अभियुक्त को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाये। मंत्री ने बताया की सरकार से जो भी सहायता की जरूरत होगी पीड़ित परिवार को मिलेंगी। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी। हत्यारे ने खेल जगत के एक उभरते हुए सितारे का अन्त कर दिया। हत्यारे के खिलाफ कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story