×

Jaunpur News: घर के इकलौते चिराग ने जाने क्यों लगा ली फांसी, 12 वीं का छात्र था

Jaunpur News:घर पर अकेला वैभव का शव घर के एक कमरे में लगे पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से लटकता देख किसी ने शोर मचाया तो पहुँचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Nilesh Singh
Published on: 2 March 2025 9:35 PM IST
Jaunpur News: घर के इकलौते चिराग ने जाने क्यों लगा ली फांसी, 12 वीं का छात्र था
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बक्शा थाना क्षेत्र के मलिकानपुर गांव में रविवार की शाम 18 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए फॉरेसिंक टीम को बुला विधिवत जांच शुरू कर दी है। उक्त गांव निवासी संदीप शुक्ल का एकमात्र पुत्र वैभव शुक्ल कक्षा 12 का छात्र था। वैभव प्रयागराज अपनी बुआ के यहां रहता था। बोर्ड परीक्षा देने के लिए घर आया था। वैभव हर्बल कम्पनी में एक माह पूर्व ही काम शुरू किया था।

मुख्यालय से प्रतिदिन घर आता जाता था। उसके पिता वर्तमान में आसनसोल रहते है, जबकि मां मायके में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गई है। घर पर अकेला वैभव का शव घर के एक कमरे में लगे पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से लटकता देख किसी ने शोर मचाया तो पहुँचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उच्चाधिकारियों घटना की जानकारी देते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया।

सड़क दुर्घटना में बेटे के साथ मां हुई घायलशाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुलिया के समीप रविवार की दोपहर बाइक की आमने सामने हुए जोरदार टक्कर में मां बेटा घायल हो गए।

समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के माहुल गांव निवासी 20 वर्षीय इंद्र प्रकाश का 20 वर्षीय बेटे अंकित अपनी माता 55 वर्षीय आशा देवी को बाइक पर बिठाकर दवा लेने शाहगंज आया था। दवा लेकर घर जाते समय आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुलिया समीप पहुचे सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story